
Tata CNG Cars: टाटा मोटर्स ने अपनी दो CNG कारों को अब ड्यूल CNG कार, टिगोर और टियागो को ड्यूल सीएनजी सिलेंडर के साथ लॉन्च किया है। इस साल मई में टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ iCNG को लॉन्च किया था जोकि अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें ड्यूल CNG सिलेंडर दिए गये हैं। इससे पहले टियागो और टिगोर दोनों ही सिंगल CNG सिलेंडर के साथ बाजार में आई थी, लेकिन ग्राहकों ने इनमें कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। टाटा की इन CNG कारों की खास बात यह है कि ये CNG मोड पर भी स्टार्ट होती हैं जबकि अन्य ब्रांड्स की कारों में ये सुविधा नहीं मिलती। ड्यूल CNG सिलेंडर के साथ अब इन दोनों कारों के Boot में बेहतर स्पेस मिलता है।आइये जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में...
Tata Tiago iCNG के सभी वेरिएंट की कीमतें
XE CNG: 6,54,900 लाख रुपये
XM CNG: 6,89,900 लाख रुपये
XT CNG: 7,34,900 लाख रुपये
XZ+ CNG: 8,09,900 लाख रुपये
XZ+ DT CNG: 8,19,900 लाख रुपये
XT NRG CNG:7,64,900 लाख रुपये
XZ NRG CNG: 8,09,90 लाख रुपये
Tata Tigor iCNG के सभी वेरिएंट की कीमतें
XM CNG: 7,79,900 लाख रुपये
XZ CNG: 8,19,900 लाख रुपये
XZ+ CNG: 8,84,900 लाख रुपये
XZ+ LP CNG: 8,94,900 लाख रुपये
ड्यूल CNG सिलिंडर के साथ Tata Altroz iCNG हुई लॉन्च:
इससे पहले मई में इस साल टाटा मोटर्स ने अपनी नई Altroz iCNG को भारत में लॉन्च किया था। कंपनी ने इसे 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया है। खास बात यह है कि मॉडल 6 वेरिएंट में आएगा। टाटा ने इसमें ड्यूल CNG सिलिंडर का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से इसमें Boot स्पेस खराब नहीं होता और आप आसानी से इसमें अपना सामान रख सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसे एडवांस फीचर ऑफर किए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि ट्विन सीएनजी सिलेंडर लोड फ्लोर के नीचे संरक्षित वाल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे संभावित नुकसान का जोखिम कम हो जाता है।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सी-पिलर्स पर लगे रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, चमकदार ब्लैक फिनिश, टू-टोन सीट अपहोल्स्ट्री, सिल्वर फिनिश के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Published on:
04 Aug 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
