30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार खत्म! Tata Tiago CNG की भारत में शुरू हुई बुकिंग, महज 5,000 रुपये में रिजर्व करें अपनी कार

यहां ध्यान देने वाली बात है, कि Tata Tiago और Tigor CNG में फ़ैक्टरी फिटेड CNG किट के अलावा किसी भी फ़ीचर में बदलाव नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
tata_tiago_cng-amp.jpg

Tata Tiago CNG

देश में ईंधन के बढ़ते दाम लोगों को परेशान कर रहे हैं, और इसी के चलते सीएनजी वाहनों की लोकप्रियता बढ़ रही है, इस क्रम में कदम बढ़ाते हुए टाटा मोटर्स जल्द ही दो सीएनजी मॉडल - टियागो और टिगोर के साथ सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। टाटा की डीलरशिप पर 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक की टोकन राशि पर इन कारों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है।



ये भी पढ़ें : सर्दी के सुहाने मौसम में कार की सनरूफ से बाहर निकले तो नहीं खैर, पुलिस काटेगी तगड़ा चालान


बताते चलें, कि वर्तमान में सीएनजी सेगमेंट में मारुति सुजुकी और हुंडई लीडर है, वहीं इन दो मॉडलों ( Tiago & Tigor) के साथ टाटा सीएनजी विकल्पों की एक विस्तृत रेंज पेश करने की भी योजना बना रही है। जिसमें टाटा पंच, अल्ट्रोज़ और नेक्सॉन भी शामिल होंगे।


टेस्टिंग पर दिखे CNG मॉडल


टाटा टियागो सीएनजी की पहली यूनिट भारत में डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई हैं। इन वाहनों में पीछे की तरफ i-CNG बैज के साथ-साथ रियर विंडस्क्रीन पर CNG स्टिकर देखे जा सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है, कि Tata Tiago और Tigor CNG में फ़ैक्टरी फिटेड CNG किट के अलावा किसी भी फ़ीचर में बदलाव नहीं होगा।



ये भी पढ़ें : कितने तरह की होती हैं इलेक्ट्रिक वाहनों की बैट्री? जानिए डिटेल्स


CNG के अलावा नहीं होगा कोई अन्य बदलाव


Tiago और Tigor वर्तमान में 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर युक्त नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के माध्यम से 85 hp की पावर और 113 Nm टार्क जेनरेट करती है। वहीं सीएनजी किट के साथ यह पावर और टॉर्क आउटपुट अलग-अलग हो सकता है। ध्यान दें, कि मौजूदा टियागो व टिगोर पर पेट्रोल इंजन मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ मिलता है, जबकि सीएनजी वेरिएंट को विशेष रूप से मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जा सकता है।

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम कर रहे परेशान

इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में अचानक उछाल की तरह खरीदार धीरे-धीरे सीएनजी विकल्पों की ओर पलायन कर रहे हैं। खासतौर पर ऐसे समय में जब पेट्रोल और डीजल की कीमत ज्यादा है, तो ये विकल्प (CNG) काफी बचत प्रदान करता है। हालांकि कम सीएनजी स्टेशनों के मामले में इस सेगमेंट को कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ता है।

Story Loader