6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटा की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 20,000 रुपये हुई महंगी, फुल चार्ज में चलती है 315km

Tiago.ev को पिछले साल जब पहली बार 8.49 लाख रुपये में लॉन्च किया था तब यह कीमत सिर्फ पहले 20,000 ग्राहकों के लिए थी। कंपनी ने उस समय कहा कि बाद में इस कार की कीमत में बढ़ोतरी की जायेगी। अब इस कार को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी

3 min read
Google source verification
tiago_ev.jpg

Tiago.ev

Tiago.ev Price hiked: टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago.ev को पिछले साल जब पहली बार 8.49 लाख रुपये में लॉन्च किया था तब यह कीमत सिर्फ पहले 20,000 ग्राहकों के लिए थी। कंपनी ने उस समय कहा कि बाद में इस कार की कीमत में बढ़ोतरी की जायेगी। अपनी कम कीमत और बढ़िया रेंज की वजह से टियागो इलेक्ट्रिक ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।

लेकिन अब इस कार को खरीदने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी क्योंकि कंपनी ने इसकी कीमत में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। पहले जहां Tiago.ev की एक्-शो रूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती थी अब यह कीमत 8.69 लाख रुपये हो गई है। आइये जानते हैं इस कार की नई कीमतें और फीचर्स के बारे में...

IMAGE CREDIT: Tata Tiago EV


बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

Tata Tiago EV को IP67-रेटेड बैटरी पैक (पानी और धूल प्रतिरोधी) के साथ पेश किया गया है और ये दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ आता है। इसमें 24 kWh बैटरी पैक दिया गया है जो कि सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का (MIDC) रेंज प्रदान करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में छोटा 19.2 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 250 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इस कार में सिंगल पैडल ड्राइविंग तकनीक को शामिल किया गया है जो कि आपकी लंबी दूरी की यात्रा को भी आरामदायक बनाता है और साथ दो ड्राइविंग मोड्स - सिटी और स्पोर्ट भी मिलता है।

IMAGE CREDIT: Tata Tiago EV


चार्जिंग ऑप्शन

टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार को 4 अलग-अलग चार्जिंग विकल्प के साथ पेश किया है। इसे 15 एम्पीयर के घरेल सॉकेट से कनेक्ट कर कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा इसके साथ बतौर स्टैंडर्ड 3.3kW का AC चार्जर मिलता है और घर पर लगाए जाने वाले 7.2kW की क्षमता का AC फार्स्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है।

कंपनी का दावा है कि फास्ट चार्जर महज 30 मिनट में ही इसकी बैटरी को इतना चार्ज कर देती है कि आपको तकरीबन 35 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज मिलता है, वहीं बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे 36 मिनट का समय लगता है। टाटा मोटर्स डीसी फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दे रहा है जो सिर्फ 30 मिनट की चार्जिंग के साथ 110 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने के लिए बैटरी को चार्ज कर देता है और यह चार्जर महज 1 घंटे 57 मिनट से भी कम समय में 10% -80% बैटरी चार्ज कर सकता है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

Tata Tiago EV अपने सेग्मेंट की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो वेरिएंट्स में स्टैण्डर्ड फीचर के तौर पर टेलीमैटिक्स ऑफर करती है। इसमें ZConnect ऐप 45 कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें रिमोट एसी ऑन/ऑफ तापमान सेटिंग, रिमोट जियो-फेंसिंग, कार लोकेशन ट्रैकिंग, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी रिमोट व्हीकल हेल्थ डायग्नोस्टिक्स, रियल-टाइम चार्ज स्टेटस, डायनेमिक चार्जर लोकेटर आदि जैसी सुविधाएं मिलती हैं।


सेफ्टी फीचर्स की कमी नहीं

टाटा मोटर्स ने बीते कुछ सालों में अपने वाहनों में दिए जाने वाले सेफ़्टी फीचर्स पर बखूबी काम किया है, जिसका नतीजा है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में जबरदस्त सेफ़्टी रेटिंग वाली कई कारें शामिल हैं। टाटा टिएगो के ही पेट्रोल-डीजल (ICE) वेरिएंट को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली है और ये इलेक्ट्रिक मॉडल भी उसी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसलिए इस कार से भी उतने ही सेफ़्टी की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि टाटा ने टियागो ईवी को हिल-स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएसएम) जैसी सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस किया है।