टाटा ने इस कार के नए नाम के चुनाव के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया। इसके तहत ब्रांड के फॉलोअर्स को मौका मिला कि वे तीन सुझाए गए नामो में से कार का नया नाम चुन सकें और अंत में टाटा टियागो नाम चुना गया। इस कार का मुकाबला मारूति सुजुकी सेलेरियो, हुंडई आई10 और फोर्ड फीगो से होगा।