20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata की नई कार Tiago 28 मार्च को होगी लॉन्च

Tata Tiago नई हैचबैक कार है जिसें फ्रेश डिजाइन और इनोवेटिव फीचर्स के साथ लाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 07, 2016

Tata Tiago

Tata Tiago

नई दिल्ली। Tata अपनी नई कार Tiago को 28 मार्च को लॉन्च करेगी। टाटा टियागो कंपनी की नई हैचबैक कार है जिसे इनोवेटिव तथा डिजाइन और फीचर्स के साथ लाया गया है। भारत के ग्लोबल नागरिकों के लिए इसमें कटिंग एज ड्राइविंड डायनमिक्स भी दिए गए हैं।

जीका वायरस की वजह से बदला नाम
Tata Tiago को पहले जीका नाम से प्रदर्शित किया गया था, लेकिन जीका वायरस की वजह से इसका नाम बदल अब टियागो किया गया है। गौरतलब है कि जीका वायरस के फैलने से सैकड़ों लोगों को की जान चली गई। इस वजह से इस कार का नाम कॉन्ट्रोवर्सी में आ और कंपनी ने इसे बदल दिया।
jaipur-auto-expo-becomes-attraction-for-cars-and-bike-lovers-1199998/">

टाटा टियागो की इनसे होगी टक्कर
टाटा ने इस कार के नए नाम के चुनाव के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया। इसके तहत ब्रांड के फॉलोअर्स को मौका मिला कि वे तीन सुझाए गए नामो में से कार का नया नाम चुन सकें और अंत में टाटा टियागो नाम चुना गया। इस कार का मुकाबला मारूति सुजुकी सेलेरियो, हुंडई आई10 और फोर्ड फीगो से होगा।

ये है खास बात
टाटा यह नई कार फ्रेश डिजाइन और कई इनोवेटिव फीचर्स के साथ आ रही है। इस कार में भारत के ग्लोबल नागरिकों के लिए कटिंग एज ड्राइविंड डायनेमिक्स भी होंगे। इस कार दो इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है जिनमें 4 सिलेंडर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 3 सिलेंडर का 1.05 लीटर डीजल इंजन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image