
आज से जेनेवा मोटर शो 2018 की शुरुआत हो चुकी है। इस मोटर शो में वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने शानदार एंट्री की है। टाटा ने इस इवेंट में अपनी बिल्कुल नई कॉन्सेप्ट सेडान ईविजन पर से पर्दा उठाया है। बता दें यह एक पूरी तरह से इलैक्ट्रिक है और कंपनी ने इसे ओमेगा प्लैटफॉर्म पर तैयार किया है।
इससे पहले पिछले भारत में हुए संपन्न हुए आॅटो एक्सपो 2018 में टाटा ने अपनी H5X SUV के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया था। इस कार को ओमेगा प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया था। जेनेवा मोटर शो में टाटा ने ईविजन कार के अलावा H5X कॉप्सेप्ट एसयूवी और 45X कॉन्सेप्ट हैचबैक भी शोकेस की। कंपनी ने पिछले महीने ऑटो एक्सपो में इस कार का ग्लोबल डेब्यू किया था।
आपको बता दें टाटा मोटर्स ने नई ईविज़न को बिल्कुल नई इंपैक्ट डिज़ाइन 2.0 पर तैयार किया है, जो कि इस कार को शानदार लुक देने में पूरी तरह कामयाब रही है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट को मिड-साइज़ सेडान के रूप में पेश किया है। टाटा मोटर्स लगातार ऑटो जगत के भविष्य इलैक्ट्रिक वाहनों की तरफ फोकस कर रही है और कंपनी के हालिया कॉन्सेप्ट मॉडल भी इसी ओर इशारा कर रहे हैं।
जेनेवा मोटर शो में एंट्री मारते हुए टाटा मोटर्स ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। कंपनी ने इस मोटर शो में अपने 20 साल पहले कर लिए है। इससे पहले भारतीय ऑटो जाइंट टाटा इस ऑटो शो में आरिआ, नैनो, नैनो पिक्सल और मेगा पिक्सल के साथ टामो रेसिमो कॉन्सेप्ट भी शोकेस कर चुकी है।
दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय कार जेस्ट के स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया है। नए एडिशन 'जेस्ट प्रिमियो' नाम से जाना जाएगा। यह कार टाटा की पसंदीदा कारों में से एक है। कीमत की बात करें तो दिल्ली एक्सशोरूम में इसकी शुरआती कीमत 7.53 लाख रुपए निर्धारित की गई है।
Updated on:
07 Mar 2018 04:36 pm
Published on:
07 Mar 2018 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
