Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्विमिंग पूल, हेलिपैड और 75 लोगों की जगह… ये है दुनिया की सबसे लंबी और अनोखी कार

Longest Car in The World: कल्पना कीजिए ऐसी कार जिसमें हेलिकॉप्टर उतर सके, स्विमिंग पूल में नहाया जा सके और साथ ही 75 से ज्यादा लोग आराम से सफर कर सकें। सुनने में भले ही यह कोई फिल्मी सीन लगे, लेकिन यह कार असल जिंदगी में मौजूद है...पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 20, 2025

The American Dream

The American Dream

World’s Longest Car: क्या आपने कभी 100 फीट लंबी कार के बारे में सुना है जिसमें हेलिपैड और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हों? सुनने में फिल्मी लग सकता है, लेकिन अमेरिका के कार मॉडिफिकेशन एक्सपर्ट जे ओहरबर्ग ने इसे हकीकत में बदल दिया है। इस अद्भुत कार को "The American Dream" नाम दिया गया है और यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे लंबी कार के रूप में दर्ज है। चलिए जानते हैं इस खास कार के बारे में।

कार में मौजूद है हेलिपैड से लेकर स्विमिंग पूल तक

यह सुपर लिमो सिर्फ लंबाई में ही खास नहीं है, बल्कि इसमें मिलने वाली लग्जरी सुविधाएं इसे और भी अनोखा बनाती हैं। कार में 26 पहिए हैं और दो ताकतवर V8 इंजन लगे हैं जो एक आगे और एक पीछे फिट किया गया है। इसके अंदर हेलिपैड, स्विमिंग पूल, मिनी गोल्फ कोर्स, फ्रिज और टेलीफोन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इतना ही नहीं, इसमें आराम से 75 से ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं।

बनाने और रिस्टोर करने में लगे करोड़ों

इस कार को सबसे पहले साल 1986 में बनाया गया था, और यह 1976 मॉडल कैडिलैक एल्डोराडो पर बेस्ड है। वर्षों बाद इसे दोबारा रिस्टोर करने का काम शुरू किया गया, जो लगभग तीन साल तक चला। इस प्रक्रिया में करीब 2.5 लाख डॉलर यानि लगभग 2 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

ये भी पढ़ें- ADAS सेफ्टी फीचर्स की डिमांड में बूम, 2030 तक 90% गाड़ियों में होगा इस्तेमाल: नीति आयोग

कितनी लंबी है 'The American Dream'?

शुरुआत में कार की लंबाई करीब 60 फीट थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 फीट कर दिया गया। यानि अब यह 30.54 मीटर लंबी है। इस कार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे बीच से जोड़ा गया है, जिससे यह मोड़ पर आसानी से घूम सकती है।

ये भी पढ़ें-SUV लेने का प्लान है तो रुक जाइए! ये 3 गाड़ियां मार्केट में करने जा रही हैं एंट्री