
The American Dream
World’s Longest Car: क्या आपने कभी 100 फीट लंबी कार के बारे में सुना है जिसमें हेलिपैड और स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं हों? सुनने में फिल्मी लग सकता है, लेकिन अमेरिका के कार मॉडिफिकेशन एक्सपर्ट जे ओहरबर्ग ने इसे हकीकत में बदल दिया है। इस अद्भुत कार को "The American Dream" नाम दिया गया है और यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे लंबी कार के रूप में दर्ज है। चलिए जानते हैं इस खास कार के बारे में।
यह सुपर लिमो सिर्फ लंबाई में ही खास नहीं है, बल्कि इसमें मिलने वाली लग्जरी सुविधाएं इसे और भी अनोखा बनाती हैं। कार में 26 पहिए हैं और दो ताकतवर V8 इंजन लगे हैं जो एक आगे और एक पीछे फिट किया गया है। इसके अंदर हेलिपैड, स्विमिंग पूल, मिनी गोल्फ कोर्स, फ्रिज और टेलीफोन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इतना ही नहीं, इसमें आराम से 75 से ज्यादा लोग सफर कर सकते हैं।
इस कार को सबसे पहले साल 1986 में बनाया गया था, और यह 1976 मॉडल कैडिलैक एल्डोराडो पर बेस्ड है। वर्षों बाद इसे दोबारा रिस्टोर करने का काम शुरू किया गया, जो लगभग तीन साल तक चला। इस प्रक्रिया में करीब 2.5 लाख डॉलर यानि लगभग 2 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
शुरुआत में कार की लंबाई करीब 60 फीट थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 100 फीट कर दिया गया। यानि अब यह 30.54 मीटर लंबी है। इस कार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे बीच से जोड़ा गया है, जिससे यह मोड़ पर आसानी से घूम सकती है।
Published on:
20 Apr 2025 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
