30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SUV लेने का प्लान है तो रुक जाइए! ये 3 गाड़ियां मार्केट में करने जा रही हैं एंट्री

New SUV Launches in 2025 Under 15 lakhs: SUV लवर्स के लिए खुशखबरी! जल्द लॉन्च होंगी 3 नई एसयूवी, जिनमें मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV भी शामिल है, डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 20, 2025

New SUV Launches in 2025

New SUV Launches in 2025

New SUV Launches in 2025: भारत में SUV सेगमेंट की कारों की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बिकने वाली हर दूसरी कार अब SUV होती है। ऐसे में अगर आप भी कोई नई SUV लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए आने वाला समय बेहद खास हो सकता है।

जल्द लॉन्च होंगी कई नई SUV, टाटा से लेकर मारुति तक तैयार

टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी बड़ी कंपनियां अपनी नई SUV गाड़ियों को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही हैं। इनमें कुछ कारें पेट्रोल-डीजल इंजन के साथ आएंगी, तो कुछ पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगी। चलिए जानते हैं उन 3 आने वाली SUV के बारे में, जो बजट फ्रेंडली भी होंगी और फीचर्स से भरपूर भी होंगी।

Tata Sierra: टाटा सिएरा

टाटा की चर्चित SUV 'सिएरा' एक बार फिर भारतीय सड़कों पर लौटने वाली है। यह कार टेस्टिंग के दौरान कई बार देखी जा चुकी है और इसे हाल ही में ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो 2025 में भी पेश किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों विकल्पों में इंजन देखने को मिलेगा। डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में यह कार प्रीमियम फील दे सकती है।

ये भी पढ़ें- ADAS सेफ्टी फीचर्स की डिमांड में बूम, 2030 तक 90% गाड़ियों में होगा इस्तेमाल: नीति आयोग

Hyundai Venue Facelift: हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट

हुंडई अपनी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी में है। टेस्टिंग के दौरान इसकी झलक कई बार देखी जा चुकी है। नई वेन्यू में आपको फ्रेश डिजाइन के साथ बेहतर इंटीरियर मिल सकता है। हालांकि पावरट्रेन में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है, लेकिन एक्सटीरनल अपग्रेड इसे और ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं।

Maruti e-Vitara: मारुति ई-विटारा

मारुति सुजुकी की ओर से आने वाली पहली इलेक्ट्रिक SUV 'ई-विटारा' चर्चा में बनी हुई है। इसे 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था और अब यह जल्द ही लॉन्च के लिए तैयार है। खास बात यह है कि यह SUV एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम हो सकती है। ये उन ग्राहकों के लिए शानदार ऑप्शन हो सकती है जो EV सेगमेंट में एंट्री लेना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-लंबी ड्राइव के शौकीनों के लिए बेस्ट हैं ये 5 कारें, जिनमें मिलती है ठंडी हवा वाली सीट