6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंबी ड्राइव के शौकीनों के लिए बेस्ट हैं ये 5 कारें, जिनमें मिलती है ठंडी हवा वाली सीट

Top 5 Budget Cars with Ventilated Seats: अगर आपका बजट 15 लाख रुपये तक का है और आप एक ऐसी कार ढूंढ रहे हैं जो स्टाइलिश हो, आरामदेह हो और वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आए, तो ये 5 गाड़ियां आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 20, 2025

Top 5 Budget Cars with Ventilated Seats in India

Top 5 Budget Cars with Ventilated Seats in India

Top 5 Budget Cars with Ventilated Seats: गर्मियों में लंबी ड्राइव करना एक चैलेंज हो सकता है, खासकर जब सीटें गर्म हो जाएं और एसी की हवा पूरी तरह राहत न दे तो परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसे में वेंटिलेटेड सीट्स एक बेहतरीन फीचर बनकर सामने आती हैं। पहले यह सुविधा केवल महंगी और लग्जरी कारों तक सीमित थी, लेकिन अब ऑटोमोबाइल कंपनियां इसे मिड-बजट सेगमेंट में भी उपलब्ध करा रही हैं। अगर आपका बजट 15 लाख रुपये तक का है और आप एक ऐसी कार ढूंढ रहे हैं जो स्टाइलिश हो, आरामदेह हो और वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आए, तो ये 5 गाड़ियां आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं।

Tata Punch EV

टाटा पंच ईवी न सिर्फ एक अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक SUV है, बल्कि Empowered+ वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ भी आती है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 25kWh (265km रेंज) और 35kWh (365km रेंज) शामिल हैं। इसकी कीमत 12.84 लाख रुपये से शुरू होती है और यह फीचर इसे सबसे सस्ता 'कूल्ड सीट्स' वाला EV बनाता है।

Kia Sonet

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में किआ सोनेट काफी पॉपुलर है। GTX+ और X-Line वेरिएंट में आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं। इसकी कीमत 14.80 लाख रुपये से शुरू होती है। डीजल ऑटोमेटिक वर्जन के साथ यह और भी स्मूद एक्सपीरियंस देती है।

ये भी पढ़ें-ADAS सेफ्टी फीचर्स की डिमांड में बूम, 2030 तक 90% गाड़ियों में होगा इस्तेमाल: नीति आयोग

Hyundai Verna

अगर SUV नहीं लेना चाहते, तो Verna एक स्टाइलिश और प्रीमियम सेडान ऑप्शन है। SX(O) वेरिएंट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स दी गई हैं। इसकी कीमत 14.83 लाख रुपये से शुरू होकर 17.55 लाख रुपये तक जाती है।

Kia Syros

Kia Syros में ना सिर्फ आगे की सीटों पर बल्कि पीछे की सीटों पर भी वेंटिलेशन का फीचर मिलता है। HTX+ (O) वेरिएंट में यह एक्सक्लूसिव फीचर दिया गया है, जिसकी कीमत करीब 17.80 लाख रुपये है।

Tata Nexon

Tata Nexon के Fearless+ PS वेरिएंट में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं। यह पेट्रोल, डीजल और CNG तीनों ऑप्शंस में आती है और 13.30 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- Splendor Plus खरीदें या फिर Platina 100 पर करें विचार, जानें कौन सी बाइक आपके लिए रहेगी बेस्ट?