6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Splendor Plus खरीदें या फिर Platina 100 पर करें विचार, जानें कौन सी बाइक आपके लिए रहेगी बेस्ट?

Hero Splendor Plus और Bajaj Platina 100 के बीच कौन सी बाइक है बेहतर? देखिए कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और माइलेज से जुड़ी पूरी डिटेल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 19, 2025

Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 100

Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 100

Hero Splendor Plus vs Bajaj Platina 100: अगर आप एक भरोसेमंद, माइलेज वाली और बजट में आने वाली बाइक खरीदना चाहते हैं, तो Hero Splendor Plus और Bajaj Platina 100 दो बेहतरीन विकल्प हो हैं। अगर आप रोजाना ऑफिस, कॉलेज या लोकल ट्रैवल के लिए एक सस्ती और टिकाऊ बाइक चाहते हैं तो इनमे से एक को खरीद सकते हैं। लेकिन इन दोनों में कुछ ऐसे फर्क हैं जो आपकी पसंद को प्रभावित कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों बाइक्स की खासियतों के बारे में।

इंजन और परफॉर्मेंस

Hero Splendor Plus में 97.2cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.7HP की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं Bajaj Platina 100 में 102cc का इंजन मिलता है जो 7.7HP की पावर और 8.3Nm का टॉर्क देता है। इसमें भी 4-स्पीड गियरबॉक्स है लेकिन इसका गियर पैटर्न "ऑल डाउन शिफ्ट" है। अगर बात की जाए टॉर्क की, तो Platina थोड़ा बेहतर लो-एंड टॉर्क देती है, जिससे शुरुआती पिकअप अच्छा मिलता है।

डिजाइन और साइज

Hero Splendor Plus का डिजाइन थोड़ा कॉम्पैक्ट और सिंपल है। इसका वजन 112 किलो है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm है। वहीं Bajaj Platina 100 थोड़ी लंबी और ऊंची बाइक है जिसका वजन 117 किलो है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग

Splendor Plus में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और पीछे की ओर 5-स्टेप एडजस्टेबल शॉक अब्जॉर्बर मिलते हैं। इसमें Hero का iBS (इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम) भी दिया गया है। दूसरी ओर, Platina 100 में फ्रंट में 135mm का टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और पीछे की ओर 'स्प्रिंग इन स्प्रिंग' टेक्नोलॉजी वाला सस्पेंशन मिलता है। इसमें एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो फिसलन वाले रास्तों पर बेहतर कंट्रोल देता है।

ये भी पढ़ें-टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Jawa 42 FJ, एक्जॉस्ट में नजर आएं बदलाव, क्या Royal Enfield को दे पाएगी टक्कर?

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

Splendor Plus में i3S (आइडल स्टॉप स्टार्ट सिस्टम), xSENS टेक्नोलॉजी, ट्यूबलेस टायर्स और साइड स्टैंड इंडिकेटर जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। वहीं Platina 100 में LED DRLs के साथ DC इलेक्ट्रिकल सिस्टम और बेसिक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। अगर आपको फ्यूल एफिशिएंसी और टेक्नोलॉजी में ज्यादा इंटरेस्ट है, तो Splendor Plus इस मामले में आगे है।

माइलेज और टैंक कैपेसिटी

दोनों बाइक्स शानदार माइलेज देती हैं। Splendor Plus की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 9.8 लीटर है, जबकि Platina 100 का टैंक 11 लीटर का है। यानि लंबी दूरी के लिए Platina थोड़ी बढ़त लेती है।

कीमत में कितना फर्क है?

Hero Splendor Plus की एक्स-शोरूम कीमत 77,176 रुपये से 80,176 रुपये तक जाती है, जो वेरिएंट पर निर्भर करती है। वहीं Bajaj Platina 100 की कीमत 68,890 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यानि अगर आपका बजट कम है तो Platina ज्यादा किफायती ऑप्शन है।

आपके लिए कौन सी है बेस्ट?

अगर आप एक हल्की, टेक्नोलॉजी से लैस और शहर में चलाने वाली सुलभ बाइक चाहते हैं तो Hero Splendor Plus आपके लिए सही रहेगी। लेकिन अगर आपका फोकस आरामदायक राइड, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस और बजट में आने वाली बाइक पर है, तो Bajaj Platina 100 एक बढ़िया विकल्प है।

बाइक स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशनHero Splendor PlusBajaj Platina 100
इंजन क्षमता97.2 cc102 cc
इंजन प्रकारएयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर4-स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलिंडर
मैक्स पावर8000 rpm पर 7.7 HP7500 rpm पर 7.7 HP
पीक टॉर्क6000 rpm पर 8.05 Nm5500 rpm पर 8.3 Nm
गियरबॉक्स4-स्पीड कांसटेंट मेश4-स्पीड (ऑल डाउन शिफ्ट)
फ्यूल टैंक क्षमता9.8 लीटर11 लीटर
व्हीलबेस1236 मिमी1255 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस165 मिमी200 मिमी
वजन112 किग्रा117 किग्रा
फ्रंट सस्पेंशनटेलीस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर135 मिमी, हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक
रियर सस्पेंशनस्विंगआर्म विद 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर110 मिमी, स्प्रिंग-इन-स्प्रिंग सस्पेंशन

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें-स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल अपडेट के साथ आई 2025 Hero Super Splendor Xtech, जानें कीमत?