7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल अपडेट के साथ आई 2025 Hero Super Splendor Xtech, जानें कीमत?

2025 Hero Super Splendor Xtech को स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ नए अवतार में लाया गया है। जानें इसके इंजन, डिजाइन, कीमत और बेहतरीन फीचर्स के बारे में, जो इसे एक शानदार कम्यूटर बाइक बनाते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 15, 2025

2025 Hero Super Splendor Xtech

2025 Hero Super Splendor Xtech

2025 Hero Super Splendor Xtech Launched in India: हीरो मोटोकॉर्प ने 2025 Super Splendor Xtech को एकदम नए स्मार्ट फीचर्स और डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। इस बाइक का डिजाइन और लुक तो वही रखा गया है, लेकिन इसमें कुछ नए फीचर्स और इंजन अपडेट्स किए गए हैं, जो इसे और भी प्रैक्टिकल और यूजर-फ्रेंडली बनाते हैं। इस बाइक को खासकर उन राइडर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपनी राइड्स को और ज्यादा स्मार्ट और कनेक्टेड बनाना चाहते हैं।

2025 Hero Super Splendor Xtech Features: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

बाइक का सबसे बड़ा हाईलाइट इसका फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो राइडिंग के दौरान रियल टाइम माइलेज दिखाता है। इसके अलावा, इस डिजिटल कंसोल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे कॉल और SMS अलर्ट सीधे डिस्प्ले पर दिखाई देते हैं। यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो डेली कम्यूट के दौरान जुड़े रहना पसंद करते हैं।

ड्यूल LED हेडलाइट और USB चार्जिंग पोर्ट

बाइक में अब ड्यूल LED हेडलैंप दिया गया है, जिससे रात में राइडिंग ज्यादा सेफ और आसान हो जाती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए USB पोर्ट भी दिया गया है, जो लॉन्ग राइड्स के दौरान काफी काम आता है।

ये भी पढ़ें-नए लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ आई 2025 Citroen C3, कीमत 6.23 लाख रुपये से शुरू

इंजन और परफॉर्मेंस

2025 Super Splendor Xtech में पहले जैसा ही 124.7cc का इंजन दिया गया है, लेकिन अब यह इंजन OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार अपडेट किया गया है। यह इंजन 10.8hp की पावर और 10.6Nm का टॉर्क देता है। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है, जो इसके परफॉर्मेंस को स्मूद बनता है।

सिंपल और एफिशिएंट डिजाइन

बाइक का डिजाइन बिल्कुल सिंपल और यूजर-फ्रेंडली है। ज्यादा स्टाइलिंग एलिमेंट्स नहीं जोड़े गए हैं, ताकि इसका मेंटेनेंस कम खर्चीला रहे। Super Splendor Xtech चार कलर ऑप्शन; मैट नेक्सस ब्लू, मैट ग्रे, ब्लैक और कैंडी ब्लेजिंग रेड में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

कीमत और मुकाबला

नई टेक्नोलॉजी और इंजन अपडेट के चलते बाइक की कीमत में 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब इसका ड्रम ब्रेक वेरिएंट 88,128 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट 90,028 (एक्स-शोरूम) में आएगा। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Honda Shine, Bajaj CT 125X और TVS Radeon जैसी मोटरसाइकिल से है।

ये भी पढ़ें- 200 किमी/घंटा की रफ्तार पर भी कैमरे में कैद होगी आपकी हर गलती, सड़क पर निकलने से पहले जानिए ट्रैफिक के नए नियम!