
World Largest Truck: आपने अपने जीवन काल में ट्रक तो खूब देखे होंगे । कभी को घर शिफ्ट करना हो तब या फिर लोडिंग के समय भी आपने ट्रक देखे होंगे, इतना ही नहीं हाइवे पर भी खूब ट्रक देखने को मिलते हैं। हर साइज़ के ट्रक इस समय दुनियांभर में हैं लेकिन इस रिपोर्ट में जिस ट्रक की हम बात कर रहे हैं वो कोई साधारण ट्रक नहीं है, बल्कि साइज़ और फीचर्स के मामले में ऐसा ट्रक आपने शायद ही देखा हो। इस समय दुनिया का सबसे बड़ा ट्रक, जिसका नाम Belaz 75710 है, बेलारूस में है और यह फिलहाल भारत में नहीं है । लेकिन इसकी खूबियां ऐसी हैं की जाने बिना आप रह नहीं पायेंगे । आइये जानते हैं इस ट्रक के बारे में और बताते हैं आखिर क्यों इस समय यह चर्चा में है।
मिलिए दुनिया के सबसे बड़े ट्रक से:
दुनिया के सबसे बड़े ट्रक का नाम Belaz 75710 है, जोकि इस समय बेलारूस में है । यह पीले कलर में है, और इस कलर को देने का कारण यही है कि इससे यह दूर से नज़र आ जाता है, ठीक वैसे जैसे JCB मशीनों में पीला कलर किया जाता है। यह कलर सेफ्टी के लिहाज से भी अच्छा माना जाता है। आपको बता दें कि इस ट्रक के बनने के पीछे एक इतिहास भी है जिसके बारे बहुत कम ही लोग जानते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सोवियत संघ के समय पर बेलारूस रूस के अंदर था और उस दौरान बेलारूस के एक शहर ज्होडिनो में एक कंपनी थी, जिसका नाम Belaz था, यहां पर दुनिया के सबसे मजबूत और पावरफुल ट्रक बनाने का काम होता था। लेकिन जब सोवियत संघ टूटा तो फिर बेलाज़ ने पश्चिमी कंपनीयों से भी बढ़िया ट्रक बनाना शुरू कर दिए। इससे पहले पश्चिमी निर्माता, जैसे कैटरपिलर अपने विभिन्न ब्रांड की ट्रक के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके थे, लेकिन बाद में बेलाज ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
5500 किलो का है एक टायर:
दुनिया के सबसे बड़े ट्रक का खिताब Belaz 75710 ट्रक के नाम हैं और पिछले 10 सालों में इस खिताब को Belaz 75710 से कोई छीन नहीं सका है। इस ट्रक का वजन आपको हैरान कर देगा, जीहां इसका वजन 360 टन यानी 3.6 लाख किलो है। इस ट्रक में 8 टायर्स लगे हैं और हर एक टायर का वजन ही 5500 किलो है। इसमें लगे ये टायर्स काफी मजबूत हैं और लाखो टन वजन को आसानी से झेल सकते हैं।
इस ट्रक की लंबाई 20 मीटर चौड़ाई 9.7 मीटर और ऊंचाई 8.2 मीटर है। यह ट्रक 450 टन यानी 4.5 लाख किलो वजन आराम से ले जा कंपनी का दावा है कि खाली ट्रिक 60 किलोमीटर प्रति घंटे और भरा रहने पर 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है। यह ट्रक 4 х 4 के साथ है।
Published on:
11 Jun 2023 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
