scriptइस साल भारत में लॉन्च हुई ये शानदार कारें, जानें कौन सी है बेस्ट | these 8 car launched in india in 2018 | Patrika News

इस साल भारत में लॉन्च हुई ये शानदार कारें, जानें कौन सी है बेस्ट

locationनई दिल्लीPublished: Dec 30, 2018 05:17:44 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बहुत ही तेजी के साथ ग्रो करती जा रही है। आज हम आपको इन कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि साल 2018 में लॉन्च की गई हैं।

car

इस साल भारत में लॉन्च हुई ये शानदार कारें, जानें कौन सी है बेस्ट

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री बहुत ही तेजी के साथ ग्रो करती जा रही है, जिसको देखते हुए कार निर्माता कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें लॉन्च करती रहती हैं। आज हम आपको इन कारों के बारे में बता रहे हैं जो कि साल 2018 में लॉन्च की गई हैं।

हुंडई सेंट्रो ( Hyundai Santro ) इंजन और पावर की बात की जाए तो नई हुंडई सेंट्रो में 1.1 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 69 बीएचपी की पावर और 99 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेटट करेगा। वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 57 बीएचपी की पावर और 77 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। कीमत की बात की जाए तो हुंडई सेंट्रो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.89 लाख से 5.64 लाख रुपये तक है।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ( Maruti Suzuki Swift ) इंजन और पावर की बात की जाए तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 84 बीएचपी की पावर और 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 75 पीएस की पावर और 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो स्विफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 4.99 से 8.76 लाख रुपये तक है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल ( Ford Freestyle ) इंजन और पावर की बात की जाए तो फोर्ड फ्रीस्टाइल में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 99 बीएचपी की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.09 लाख से 7.89 रुपये तक है।

महिंद्रा मराजो ( Mahindra Marazzo ) इंजन और पावर की बात की जाए तो महिंद्रा मराजो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 121 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो मराजो की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.99 लाख रुपए से 13 लाख रुपए तक है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा ( Maruti Suzuki Ertiga ) नई अर्टिगा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 105 पीएस की पावर और 138 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। डीजल इंजन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 89 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7.44 लाख से 10.90 लाख रुपये तक है।

महिंद्रा अल्टूरस जी4 ( Mahindra Alturas G4 ) इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 180 पीएस की पावर और 420 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 26.95 लाख से 29.95 लाख रुपये तक है।

रोल्स रॉयस कलिनन ( Rolls Royce Cullinan ) इंजन और पावर की बात की जाए तो रोल्स रॉयस कलिनन में 6.75 लीटर का वी12 इंजन दिया गया है जो कि 563 बीएचपी की पावर और 850 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस लग्जरी एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.75 करोड़ रुपये है।

स्कोडा कोडिएक ( Skoda Kodiaq ) इंजन और पावर की बात की जाए तो स्कोडा कोडिएक में 1968 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 148 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 35.99 लाख रुपये है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो