25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देखिए ऐसी पांच डीजल कारें जिनका माइलेज 27kmpl से​ अधिक है

हम आपको ऐसी 5 डीजल कारों के बारे में बताने जा रहे है जिनका माइलेज सबसे अधिक है। साथ ही ये कीमत और फीचर्स के हिसाब से बेस्ट कारें है।

3 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Dec 23, 2017

5 best mileage Diesel Cars

1. मारुति सुजुकी डिजायर: हम आपको ऐसी 5 डीजल कारों के बारे में बताने जा रहे है जिनका माइलेज सबसे अधिक है। साथ ही ये कीमत और फीचर्स के हिसाब से बेस्ट कारें है। बेस्ट माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मारुति सुजुकी डिजायर का। इस साल मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय सेडान कार डिजायर को अपडेट किया है। माइलेज के मामले में डिजायर का डीजल वेरिएंट काफी शानदार है। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 लीटर फ्यूल में 28 किलोमीटर का सफर कर सकती है। इसके डीजल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 6.45 लाख से शुरू होकर 9.41 लाख रुपए तक जाती है। इसमें 1248सीसी का इंजन लगा है जो कि 4000 rpm पर 74 bhp की पॉवर और 2000 rpm पर 190 Nm टॉर्क जनरेट करता है।

5 best mileage Diesel Cars

2. मारुति सुजुकी सियाज: मारुति सुजुकी की सियाज कार का डीजल वेरिएंट माइलेज के मामले में काफी अच्छा है। कंपनी का कहना है कि यह कार 28.09 kpl का माइलेज देने में सक्षम है। कीमत की बार करें तो इसकी एक्सशोरूम प्राइस 7.73 – 9.57 लाख रुपए के बीच है। इसमें 1.3 L DDiS200 इंजन लगा है।

5 best mileage Diesel Cars

3. मारुति सुजुकी बलेनो: मारुति सुजुकी ने साल 2017 में बलेनो के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। नया वेरिएंट बलेनो आरएस नाम से आया है। मारुति बलेनो का डीजल वेरिएंट 27.39 kmpl का माइलेज देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.45-8.44 लाख रुपए के मध्य है। इस कार में 1.3 L Multijet Diesel इंजन लगाया गया है जो कि 74 BHP की पॉवर और 190 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।

5 best mileage Diesel Cars

4. होंडा जैज: होंडा कार्स इंडिया की जैज कार भी भारत में बेस्ट माइलेज देने वाली कारों की लिस्ट शामिल है। कंपनी के अनुसार इस कार का माइलेज 27.3 kmpl का है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.3-9.28 लाख रुपए के मध्य आती है। इंजन की बात करें तो तो इस कार में 1.5 L i-DTEC Diesel इंजन लगा है, जो 98 BHP की पॉवर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है। की

5 best mileage Diesel Cars

5. टाटा टियागो: टाटा मोटर्स की हैचबैक कार टियागो को डीजल वेरिएंट भी अच्छा माइलेज निकालता है। यह कार 1 लीटर डीजल में 27.28 किलोमीटर का सफर कर सकती है। कीमत के हिसाब से यह आम आदमी की बजट की कार है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 4.06 – 5.85 के मध्य आती है। इसमें 1.05 L Revotorq Diesel इंजन लगा है जो कि 69 BHP की पॉवर और 140 Nm का टॉर्क पैदा करती है।