17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके पास भी हैं ये कारें तो बेचने पर मिलेगी मुहमांगी कीमत, देखें तस्वीरें

पुरानी कार बेचना नई कार खरीदने से कहीं ज्यादा कठिन काम है, क्योंकि पुरानी कार भले ही कितनी कम चली हो उसकी कीमत कम ही मिलती है लेकिन कुछ कारें

2 min read
Google source verification
car

Honda City- सिडान कारों में सिटी का अलग ही जलवा है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसे कई बार मार्केट में अपडेट करके बेचा जा चुका है। अपनी माइलेज और रॉयल लुक के चलते इस कार के पुराने मॉडल की भी लोग मुहमांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं।

resale value car

Honda City- सिडान कारों में सिटी का अलग ही जलवा है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसे कई बार मार्केट में अपडेट करके बेचा जा चुका है। अपनी माइलेज और रॉयल लुक के चलते इस कार के पुराने मॉडल की भी लोग मुहमांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं।

resale value car

Maruti Suzuki Swift- स्पोर्टी लुक्स और अच्छा कैबिन स्पेस इस कार की यूएसपी है।स्विफ्ट हमारे देश की ऑलटाइम फेवरेट कार है।इस कार की रीसेल वैल्यू भी काफी अच्छी है।

resale value car

Hyundai Verna-सिटी को पीछे छोड़ने वाली एकमात्र कार वरना ही है। डीजल और पेट्रोल दोनो वेरिएंट में मिलने वाली ये कार अगर आपके पास है तो आपको पता होगा कि इसकी परफार्मेंस इसकी अच्छी कीमत आपको दिलाएगी।

resale value car

Maruti Suzuki Alto 800-ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसे अगर आम आदमी की कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 24 किमी माइलेज वाली ये कार सालों साल चलाने के बावजूद अच्छी कीमत पर बिकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस कार का मेंटीनेंस कॉस्ट बेहद कम है।