
महज 2.72 लाख में खरीद सकते हैं ये कार, मेंटेनेंस में आता है महज 2 से 3 हजार का खर्च
नई दिल्ली: देश में ट्रैफिक ( traffic ) की समस्या बढ़ती जा रही है ऐसे में लोग बड़ी कारें खरीदने की जगह छोटी कारें खरीदना पसंद कर रहे हैं। ये कारें सस्ती तो होती ही हैं साथ ही जबरदस्त माइलेज भी देती हैं और इनकी सर्विसिंग का खर्च भी बेहद कम होता है। आज इस खबर में हम आपको ऐसी ही कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप महज 3 से 4 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
मारुती आल्टो ( Maruti Alto ) : मारुती आल्टो भारत में बिकने वाली एक पॉपुलर कार है साथ ही ये एक बजट कार भी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो महज 2.94 से 3.55 लाख खर्च करके ये कार आपकी हो जाएगी। मारुती आल्टो 22 Kmpl का माइलेज देती है।
रेनो क्विड ( renault kwid ) : बजट कार सेगमेंट में रेनो क्विड सबसे सस्ती कार है जिसे आप महज 2.72 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में खरीद सकते हैं जो इस कार का दाम 4.67 लाख रुपये तक जाता है। इस कार का माइलेज 23-25 Kmpl है।
हुंडई सेंट्रो ( Hyundai Santro ) : हुंडई की सेंट्रो एक बेहद ही किफायती और ज्यादा माइलेज देने वाली कार है और आप महज 3.90 रुपये की शुरूआती कीमत पर इसे खरीद सकते हैं। इसका दाम 5.65 लाख रुपये तक जाता है। 20 इस कार का माइलेज Kmpl है।
मारुती आल्टो K 10 ( Maruti Alto K10 ) : मारुती आल्टो 10 ग्राहकों के बीच बेहद ही पॉपुलर कार है। इस कार की शुरूआती कीमत 3.39 लाख रुपये है जो 4.25 लाख रुपये तक जाती है। इस कार का माइलेज 24.07 Kmpl है।
Updated on:
14 May 2019 02:00 pm
Published on:
14 May 2019 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
