10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक लीटर में 25 किलोमीटर का माइलेज देती हैं ये 4 कारें, कीमत महज ढाई लाख

हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप महज 2.50 लाख में आसानी से खरीद सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jul 26, 2018

best milage cars

एक लीटर में 25 किलोमीटर का माइलेज देती हैं ये 4 कारें, कीमत महज ढाई लाख

नई दिल्ली: मेट्रो सिटीज में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक और पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के बीच हर आम इंसान यही चाहता है कि वो कोई ऐसी कार खरीदे जिसकी कीमत बेहद कम हो और एक बार कार का टैंक फुल करवाने के बाद महीनों तक पेट्रोल भरवाने की जरूरत ना पड़े। ये बात सोंचने में किसी सपने की तरह लगती है लेकिन आज इस खबर में हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप महज 2.50 लाख में आसानी से खरीद सकते हैं और ये किसी भी कार से ज्यादा माइलेज भी देती हैं।

टाटा की ये कार चलाने का खर्च है महज 3 रूपए/किमी, एक बार टंकी फुल कराने पर चलती है 800 किमी

रेनो क्विड: रेनो की क्विड को कीमत और माइलेज के मामले में काफी पसंद किया जाता है। इस कार में 0.8 लीटर का इंजन दिया गया है जो 25kmpl का माइलेज देती है। इस कार की कीमत 2.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

डैटसन रेडी गो: जो लोग अच्छे माइलेज वाली सस्ती कार की तलाश में हैं उनके लिए डैटसन रेडी जो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस कार में 54एचपी का 0.8 लीटर इंजन दिया गया है। यह कार 22.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है एयर इसकी कीमत महज 2.81 लाख रुपये है।

मारुति अल्टो के10: लुक के मामले में इस कार को ऑल्टो 800 से बेहतर बनाया गया है। इस कार में 68एचपी, 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है जो 24 से 25kmpl का माइलेज देता है। इस खार जो खरीदने के लिए आपको 3.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) चुकाने पड़ सकते हैं।

Photo Gallery: हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक, ये सस्ती इंडियन बाइक चलाते हैं सुपर स्टार्स

मारुति अल्टो 800: सस्ती और माइलेज वाली कारों में अल्टो 800 एक जाना माना नाम है। यह कार एक आम आदमी की जरूरतों के हिसाब से बनाई गयी है। इस कार में 48एचपी, 796सीसी का इंजन दिया गया है जो 25kmpl का माइलेज देता है। इस कार की शुरूआती कीमत 2.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।