10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहद खतरनाक होती हैं कार की ये एक्सेसरीज, कभी न करें इन्हें खरीदने की गलती

कार में लोग एक्सेसरीज लगवाते हैं ताकि उनकी गाड़ी बेहतर ढंग से काम कर सके, लेकिन अगर हम कहें कि यही एक्सेसरीज आपकी जान ले सकती है, तो ?

3 min read
Google source verification
car driver

बेहद खतरनाक होती हैं कार की ये एक्सेसरीज, कभी न करें इन्हें खरीदने की गलती

नई दिल्ली: कार खरीदने के बाद लोग अक्सर अपनी गाड़ी में सहूलियत बढ़ाने के लिए और उसे कूल दिखाने के लिए कुछ एक्सेसरीज गाड़ी में लगवाते हैं। गाड़ी में बाद में लगवाई जाने वाली ये एक्सेसरीज हमेशा उतनी यूजफुल नहीं होती जितनी आप समझते हैं। कई बार तो गाड़ी की सुंदरता बढ़ाने वाली ये एक्सेसरीज आपकी जान खतरे में डाल सकती है। सबसे बड़ी बात ये है कि इस खतरे से अंजान गाड़ी चलाने वाला लगभग हर इंसान इसे यूज करता है।तो चलिए आपको बताते हैं उन एक्सेसरीज के बारे में जो आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है।

कार एयर फ्रेशनर

शायद ही कोई कार हो जिसमें एयर फ्रेशनर न इस्तेमाल किया जाता हो, लेकिन आपको बता दें कि ये कार एयर फ्रेशनर विस्फोट का कारण बन सकते हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक्सपर्ट कहते हैं।दरअसल ज्यादातर लोग सस्ते के कारण चायनीज प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं और इन एयरफ्रेशनर पर एक्सपायरी डेट न होने के कारण कार मालिक सतर्कता नहीं बरत पाते।

सस्ते फ्लोरमैट्स

गाड़ी में अक्सर लोग फ्लोर मैट्स डालते हैं। थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में लोग बाजार में मौजूद सबसे सस्ते फ्लोर मैट्स डाल लेते हैं। कई बार ये फ्लोरमैट्स गाड़ी में ठीक से फिट नहीं होते और एक्सलेटर, ब्रेक या क्लच में फंसकर आपकी जान आफत में डाल सकते हैं।कई बार इन्ही फ्लोर मैट्स की वजह से एक्सीडेंट तक हो जाते हैं।

स्टीयरिंग कवर

कई बार कार के मालिक अपने स्टीयरिंग को कूल दिखाने के लिए स्टीयरिंग कवर लगवाते हैं।उन्हें लगता है कि ऐसा करने से ग्रिप भी स्ट्रांग होगी, लेकिन सच्चाई तो ये है कि इन कवर्स के कारण हाथ स्लिप हो जाता है और गाड़ी डिस्बैलेंस होकर एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है।यही वजह है कि गाड़ी को मोडिफाई कराते वक्त भी स्टीयरिंग के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाती है।

कलरफुल हेडलाइट एंड फॉग लाइट

आपने भी नोटिस किया होगा कि लोग अक्सर अपनी गाड़ी की लाइट्स के आगे पीले रंग की पॉलीथीन शीट लगा देते हैं। ऐसा करने से गाड़ी की इंटेंसिटी पर बुरा असर पड़ता है स्पेशली सर्दियों के दिनों में। इसीलिए इनका भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ।

ऑफ्टर मार्केट कार एक्सेसरीज

कई बार कार खरीदने के बाद लोग उसमें कई चाजें इंस्टॉल करते हैं जिसकी वजह से कार की वायरिंग चेंज करनी पड़ती है। अगर वायरिंग ठीक से न हो तो हीटिंग इश्यूज की वजह से कार में विस्फोट हो सकता है।