
इन कारों के हवाले है अंबानी परिवार की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी
नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, ये बात तो कई लोगों को पता है। इस श्रेणी की सिक्योरिटी मिलने पर लोगों के साथ गाड़ियों का लंबा चौड़ा काफिला चलता हैस कमोबेश हर काफिला एक सा दिखता है लेकिन अंबानी परिवार की सुरक्षा का ये काफिला कुछ खास है क्योंकि मुकेश अंबानी ने इसे अपनी मर्जी से बनाया है। दरअसल मुकेश अंबानी ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गाड़ियां खुद सेलेक्ट की है जो उनकी जरूरत के हिसाब से हैं।अाप सोच रहे होंगे कौन सी गाड़ियां होंगी इस काफिले में
BMW X5
अंबानी के काफिले में वहाइट कलर की bmw पुलिस द्वारा चलाई जाने वाली सबसे महंगी कार है। ये कार अंबानी ने खुद पुलिस के इस्तेमाल के लिए खरीदी है ताकि उनकी बाकी की कारों के साथ सुरक्षा वाली गाड़ी रफ्तार मिला सकें।BMW X5 में 3.0-लीटर इन-लाइन, 6-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो कि 258 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
टोयोटा फार्च्यूनर
भारत की सबसे पापुलर SUV टोयोटा फार्च्यूनर भी अंबानी की सुरक्षा के लिए तैनात है। इस गाड़ी के ऊपर किसी भी तरह का सिक्योरिटी से रिलेटेड लोगो नहीं लगा है लेकिन सफेद रंग की ये कार भी इस काम के लिए है।
फोर्ड एंडेवर
अंबानी के काफिले मे crpf के जवान के लोगो वाली ये सफेद गाड़ी हमेशा दिखती है।फोर्ड एंडेवर में 3.2-लीटर का इंजन लगा है जो कि 197 बीएचपी का पावर और 470 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।भारतीय बाजार में इसका लोवर स्पेक मॉडल भी उपलब्ध है।
महिन्द्रा स्कॉर्पियो- महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.2-लीटर का डीजल इंजन दिया गाय है जो कि 118 बीएचपी की पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। ये लास्ट जेन मॉडल है।बाकी सिक्योरिटी गाड़ियों की तरह इसका रंग भी सफेद है।
हांडा crv-
2.0-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 154 बीएचपी की पावर और 190 न्यून मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।
Updated on:
12 Mar 2020 01:02 pm
Published on:
01 Jun 2018 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
