
इन कारों के मालिक हैं आप तो ध्यान दें, बेचने पर मिलेगी मुहमांगी कीमत
नई दिल्ली: आए दिन मार्केट में नई कारें लॉन्च होती रहती हैं।कारों के शौकीन कुछ लोग तो जरूरत के हिसाब से हर 2-3 साल में कार बदल लेते हैं। ऐसे लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या होती है कि पुरानी कार का क्या किया जाए क्योंकि कारों की सही कीमत मिलना बहुत बड़ा काम होता है। कुछ कारों की कीमत तो शोरूम से बाहर निकलते ही आधी हो जाती है वहीं कुछ कारों पर लोगों का भरोसा ऐसा है कि सालों साल चलाने के बाद भी उनकी मुहमांगी कीमत मिलती है।आप भी जानना चाहते हैं कि कौन सी हैं वो कारें तो पढ़ें ये आर्टिकल
Hyundai Grand i10-
लुक्स, कम्फर्ट , परफार्मेंस के दम पर ये कार इंडियन फैमिलीज की फेवरेट कार बन चुकी है। यहां तक कि लोग i10 बेचकर इसी के नए मॉडल को खरीदते देखें गए हैं। यही वजह है कि 2-4 साल पुरानी इस कार के लिए भी लोग अच्छी कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं।
Maruti Suzuki Alto 800
ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसे अगर आम आदमी की कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 24 किमी माइलेज वाली ये कार सालों साल चलाने के बावजूद अच्छी कीमत पर बिकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस कार का मेंटीनेंस कॉस्ट बेहद कम है।
Maruti Suzuki Swift
स्पोर्टी लुक्स और अच्छा कैबिन स्पेस इस कार की यूएसपी है। स्विफ्ट हमारे देश की ऑलटाइम फेवरेट कार है। इस कार की रीसेल वैल्यू भी काफी अच्छी है।
Honda City
सिडान कारों में सिटी का अलग ही जलवा है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए इसे कई बार मार्केट में अपडेट करके बेचा जा चुका है। अपनी माइलेज और रॉयल लुक के चलते इस कार के पुराने मॉडल की भी लोग मुहमांगी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं।
Hyundai Verna
सिटी को पीछे छोड़ने वाली एकमात्र कार वरना ही है। डीजल और पेट्रोल दोनो वेरिएंट में मिलने वाली ये कार अगर आपके पास है तो आपको पता होगा कि इसकी परफार्मेंस इसकी अच्छी कीमत आपको दिलाएगी।
Fortuner-
फॉर्च्यूनर खरीदना सभी के बस की बा नहीं होती है लेकिन पुरानी होने के बावजूद भी इस कार का टशन कम नहीं होता। यही वजह है कि इस suv की रीसेल वैल्यू अपने सेगमेंट की तमाम दूसरी कारों से बेहतर है।
टोयोटा कोरोला आल्टिस
टोयोटा की अल्टिस एक लाजवाब कार है। इस कार की री-सेल वैल्यू काफी अच्छी है क्योंकि इस कार का इंजन लम्बे समय तक साथ निभाते हैं। इसलिए पुरानी होकर भी यह अच्छी कीमत में बिकती है । सिटी ड्राइव हो या लॉन्ग ड्राइव दोनों ही सेक्शन में यह कार निराश नहीं करती है।
Published on:
12 Jul 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
