10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 6 कारों पर मिलेगी सबसे ज्यादा वारंटी, इतने साल तक कंपनी फ्री में करेगी मरम्मत

कई मैनुफैक्चर्रस अपने प्रोडक्ट्स पर जहां एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर्स देते हैं तो वहीं कई अपने प्रोडक्ट पर स्टैंडर्ड वारंटी देता है और ये वारंटी इतनी होती है कि आप

2 min read
Google source verification
datsun ready go

इन 6 कारों पर मिलेगी सबसे ज्यादा वारंटी, इतने साल तक कंपनी फ्री में करेगी मरम्मत

नई दिल्ली : किसी भी प्रोडक्ट पर मिलने वाली वारंटी ये बताती है कि कंपनी को अपने प्रोडक्ट पर कितना भरोसा है। कई मैनुफैक्चर्रस अपने प्रोडक्ट्स पर जहां एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर्स देते हैं तो वहीं कई अपने प्रोडक्ट पर स्टैंडर्ड वारंटी देता है। चलिए आपको बताते हैं उन कारों के बारे में जिनके ऊपर आपको सबसे ज्यादा वारंटी मिलती है। इस लिस्ट में छोटी किफायती कारों से लेकर महंगी suv तक शामिल हैं।

Datsun go-

एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट की ये कार Nissan की एक सब्सिडरी कार है। मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Alto 800 से माना जाता है। Datsun में 2 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर्स की स्टैण्डर्ड वारंटी है। ये अपने सेगमेंट की अकेली ऐसी कार है जो अनलिमिटेड किमी की वारंटी के साथ आती है।

Hyundai Grand i10
Hyundai Grand i10 के साथ 3 साल या 1लाख किमी की वारंटी आती है। इस कार का मुकाबला ford figo और Maruti Swift से माना जाता है।इस सेगमेंट में इससे ज्यादा वारंटी और किसी कार के साथ नहीं मिलती है।

Honda Amaze

होंडा की अमेज के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी देती है जिसका मतलब है की ओनर्स इसे जितना मर्ज़ी उतना ड्राइव कर सकते हैं वो भी बिना किसी फिक्र के।

Honda City

होंडा सिटी जब से लॉन्च हुई है तभी से लोगों की फेवरट कार बनी है। अपने सेगमेंट में ये कार सबसे ज्यादा वारंटी वाली कार है दरअसल इस कार के साथ 3 साल और अनलिमिटेड किमी की वारंटी है। बाकी कार कंपनियां 3 साल की वारंटी तो देती है लेकिन किमी निश्चित होते हैं।

Mahindra XUV 500- हाल ही में लांच हुई इस suv के साथ2 साल और अनलिमिटेड किमी की वारंटी होतीा है।

Hyundai Elantra अपनी इस कार के साथ कंपनी 3 साल और अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी मिलती है। आप चाहे तो एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम भी ले सकते हैं।
इसके अलावा hyundai creta, honda B rv, honda W rv जैसी कारों के साथ भी 2-3साल की वारंटी अनलिमिटेड किमी के साथ मिलती है।