
Maruti Suzuki Mehran- भारत की सबसे सफल कार रही मारुति 800 यहां तो बंद हो चुकी है। लेकिन यह कार पाकिस्तान में सुजुकी मोटर्स अभी भी बेचती है। भारत में केवल 2 लाख रुपये में बिकने वाली कार की कीमत पाकिस्तान में 7.69 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है।

celerio- सिलेरियो पाकिस्तान में सुजुकी कुल्टस नाम से बिकती है.पाक में इसकी कीमत 13.40 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है।

Vitara- यह लग्जरी एसयूवी पाकिस्तान में लगभग 35 लाख पाकिस्तानी रुपये में बिकती है।

ciaz- पाक में इसका अभी भी पुराना वाला मॉडल ही बिक रहा है। वहां इसकी कीमत 18.59 लाख पाकिस्तानी रुपये है।