24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान भी दीवाना है भारत में बनने वाली मारुति की इन कारों, देखें तस्वीरें

मारुति की कुछ ऐसी ही कारें जो पाकिस्तान में बेहद पापुलर हैं।इन कारों की कीमत पाकिस्तान में भारत से काफी ज्यादा होती है।

2 min read
Google source verification
Maruti Suzuki Mehran-

Maruti Suzuki Mehran- भारत की सबसे सफल कार रही मारुति 800 यहां तो बंद हो चुकी है। लेकिन यह कार पाकिस्तान में सुजुकी मोटर्स अभी भी बेचती है। भारत में केवल 2 लाख रुपये में बिकने वाली कार की कीमत पाकिस्तान में 7.69 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है।

celerio-

celerio- सिलेरियो पाकिस्तान में सुजुकी कुल्टस नाम से बिकती है.पाक में इसकी कीमत 13.40 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है।

Vitara

Vitara- यह लग्जरी एसयूवी पाकिस्तान में लगभग 35 लाख पाकिस्तानी रुपये में बिकती है।

ciaz

ciaz- पाक में इसका अभी भी पुराना वाला मॉडल ही बिक रहा है। वहां इसकी कीमत 18.59 लाख पाकिस्तानी रुपये है।