scriptएक्सीडेंट के दौरान कार में मौजूद ये चीज़ें बचाती हैं आपकी जान | these things save your life while accident | Patrika News

एक्सीडेंट के दौरान कार में मौजूद ये चीज़ें बचाती हैं आपकी जान

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2019 02:42:28 pm

Submitted by:

Vineet Singh

ये कारें काफी असुरक्षित हो जाती हैं क्योंकि इनमें एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी खतरे में रहती है
दरअसल पुरानी कारें ज्यादा मजबूत नहीं होती थीं

 

car safety features

एक्सीडेंट के दौरान कार में मौजूद ये चीज़ें बचाती हैं आपको जान

नई दिल्ली : आजकल मार्केट में जितनी भी कारें मौजूद हैं उनमें से ज्यादातर कारों में आपको बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स ( Car safety features ) मिलते हैं। लेकिन जो लोग आज भी पुरानी कारें इस्तेमाल करते हैं उनकी कारों में ये सेफ्टी फीचर्स नहीं है। ऐसे में ये कारें काफी असुरक्षित हो जाती हैं क्योंकि इनमें एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और पैसेंजर की सेफ्टी खतरे में रहती है। अगर आप भी पुरानी कार इस्तेमाल कर रहे हैं जिसमें सेफ्टी फीचर्स नहीं हैं तो आपको आज ही अपनी कार में कुछ अहम चीज़ें लगवा लेनी चाहिए।
Royal Enfield Bullet बन सकती है घाटे का सौदा, खरीदने से पहले जान लें ये बातें

दरअसल पुरानी कारें ज्यादा मजबूत नहीं होती थीं ऐसे में एक्सीडेंट ( accident ) के दौरान ये पूरी तरह से टूट जाती थीं। इन कारों में सेफ्टी सबसे बड़ा मुद्दा होता था। ऐसे में हम आपको अपनी पुरानी कार में ड्राइवर और पैसेंजर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के तरीके बताने जा रहे हैं।
खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

कुशन कार सीट : अगर आप पुरानी कार चलाते हैं तो ध्यान रखें कि इस कार की सीट्स में कुशन कवर लगा हो साथ ही इसमें पिलो भी लगा होना चाहिए जिससे कार टकराने की स्थिति में आपका सिर पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर

डैशबोर्ड मैट : कार के डैशबोर्ड पर एक अच्छी क्वालिटी की मैट जरूर लगाएं क्योंकि जब कार कहीं टकराती है तो सबसे पहले आपका सिर कार के डैशबोर्ड से टकराता है ऐसे में अगर ये मुलायम और अच्छी क्वालिटी का हो तो आपके सिर में चोट नहीं आती है।
एक्स्ट्रा कुशन : आपको अपनी कार में एक्स्ट्रा कुशन रखने चाहिए जिससे आप इन्हें अपने अगल-बगल रख सकते हैं क्योंकि इनसे एक्सीडेंट के दौरान सुरक्षा मिलती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो