
1 लीटर में 250 किमी का माइलेज दे सकती है ये Car
जब भी कार के माइलेज की बात होती है तो आमतौर पर अधिक से अधिक माइलेज देने वाली कार भी 1 लीटर में 30 किमी की ही दूरी तय कर पाती है। कुछ समय पहले एसआरएम यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स एक प्रोटोटाइप कार का टेस्ट किया था जो कि 100 किमी प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है। वहीं बीआईटीएस पिलानी ने एक कार का टेस्ट किया, जिसने 120 किमी प्रति लीटर का माइलेज दिया। इन सभी के बीच मुंबई के के जे सोमैया कॉलेज ने एक ऐसी प्रोटोटाइप कार तैयार की है, जो कि 250 प्रति किमी की दूरी तय कर सकती है।
फिलहाल भारत में बिकने वाली ये कारें सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं..
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 796 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 47 बीएचपी की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 24.7 किमी का माइलेज दे सकती है।
रेनॉल्ट क्विड
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 799 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 54 बीएचपी की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 25 किमी का माइलेज दे सकती है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1 लीटर का इंजन दिया दिया गया है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 24.07 किमी का माइलेज दे सकती है।
टाटा टियागो
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो कि 85 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 24 किमी का माइलेज दे सकती है।
Published on:
08 Jan 2019 01:22 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
