21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराबियों के बैठते ही गाड़ी का इंजन होगा लॉक, इस नए डिवाइस से रुक जाएंगे Drink n Driving के हादसे

आज हम आपको एक ऐसे आविष्कार के बारे में बता रहे हैं, जिससे कार से होने वाले एक्सीडेंट्स कम हो जाएंगे, यहां जानें इससे जुड़ी पूरी जानकारी...

2 min read
Google source verification
Alcohol Detector and Automatic Engine Locking System

शराबियों के बैठते ही गाड़ी का इंजन होगा लॉक, इस नए डिवाइस से रुक जाएंगे Drink n Driving के हादसे

भारत में कुछ आविष्कार ऐसे होंते हैं, जिनसे पूरी दुनिया में देश का नाम हो जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही आविष्कार के बारे में बता रहे हैं, जिससे कार से होने वाले एक्सीडेंट्स कम हो जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है ये सिस्टम और किसने किया है इसका आविष्कार...

ऐश्वर्य प्रिया नाम की एक स्टूडेंट ने अल्कोहल डिटेक्टर एंड ऑटोमेटिक इंजन लॉकिंग सिस्टम को बनाकर तैयार किया है। ये सिस्टम कुछ इस तरह काम करता है कि इसे किसी भी कार के इंजन में फिट करने पर शराबी पिए हुई सवारी को सूंघ लेता है और इंजन को बंद कर देता है। जब तक शराब पिया हुए व्यक्ति बाहर नहीं निकलेगा तो ये इंजन दोबारा अपने आप स्टार्ट नहीं होगा।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस सिस्टम की कीमत सिर्फ 900 रुपये है।

देश में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है और लोग बड़ी संख्या में घायल होते हैं और जान गवां देते हैं। इससे जाने का साथ-साथ माल का भी बहुत नुकसान होता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में प्रत्येक वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 1.5 से 2 लाख लोग मर जाते हैं। इसी के साथ बड़ी संख्या में लोग घायल होते हैं और शरीर के जरूरी अंग गवां बैठते हैं। सड़क हादसों की बड़ी वजह शराब पीकर वाहन चलाना माना गया है। लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों में वृध्दि होती जा रही है, सरकार द्वारा इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने के बावजूद लोग बाज नहीं आते हैं। अब ये सिस्टम किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा।

बिहार के गांव भवानीपुर की रहने वाली ऐश्वर्य प्रिया मध्य प्रदेश के लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से बीटेक कर रही हैं। सड़क हादसों को ध्यान में रखते हुए ऐश्वर्य प्रिया इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम करती रहीं और आखिर में उन्हें सफलता मिली ही गई। अगर देश की सरकार गाड़ियों में इस सिस्टम को लगाना जरूरी कर दे तो कोई भी व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी नहीं चला पाएगा।