
Bmw और Audi से भी बेहतरीन फीचर्स से लैस है Skoda की ये सस्ती कार
नई दिल्ली : Bmw, Audi और मर्सडीज जैसी कारें लोगों के लिए गोल्स होती हैं, लेकिन आज अगर हम आपसे कहें कि हम आपको इनसे कहीं बेहतर कार बताएंगे वो भी इनसे कम कीमत में तो। जी हां कई कारें ऐसी है जो कीमत में इन सुपर लग्जरी कारों से सस्ती हैं लेकिन फीचर्स ऐसे जो इन कारों में भी न मिलें। ऐसी ही एक कार है Skoda Superb , स्कोडा की इस कार की कीमत 25.09 लाख रू की इस कार में ऐसे फीचर्स हैं जो आपको इन महंगी कारों में भी नहीं मिलते। आज हम आपको इस कार के ऐसे ही 5 फीचर्स बताएंगे जो skoda की कार में तो हैं लेकिन ऑडी, बीएमडबल्यू में नहीं।
हैंड्स फ्री पार्किंग
स्कोडा की कार का बेस्ट फीचर्स ये है कि ये पार्किंग स्पेस अपने आप आप आइडेंटीफाइ करके कार पार्क कर देती हैं।खाली पार्किंग स्पॉट पहचानने के बाद, गाड़ी का सिस्टम कार की स्टीयरिंग व्हील संभाल लेता है। Easy Park सिस्टम गियर सलेक्टर को ड्राइव या रिवर्स मोड में डालने और एक्सीलरेटर एवं ब्रेक इस्तेमाल करने का इंस्ट्रक्शन देता है।
वेंटीलेटेड सीट्स
स्कोडा की फ्रंट सीट वेंटीलेटेड होती है इसके साथ ही 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम होता है। कार का क्लाइमेट कण्ट्रोल ड्राईवर, को-ड्राईवर, और रियर सीट पैसेंजर के लिए सेट किया जा सकता है।
Adaptive headlamps-
Skoda Superb में Bi-Xenon हेडलैंप्स मिलते हैं इसमें कट क्रिस्टल एलीमेंट हैं। इन खूबसूरत हेडलैम्प्स में Adaptive Frontlight System (AFS) है। इस सिस्टम में लैम्प्स की ऑटोमैटिक लेवलिंग और कर्व लाइट असिस्ट मिलती है जिससे लाइट रोड पर फोकस रहती है और विजिबिलिटी अच्छी मिलती है। ऑटोमैटिक हेडलैंप कर्विंग से मोड़ पर लाइट मुड़ जाती है जिससे रात को ड्राइविंग आसान मिल जाती है। यही फीचर ऑडी और bmw जैसी जर्मन लग्जरी कारों में ऑप्शनल होती है यानि इसको लगवाने पर आपकी कार और महंगी हो जाती है।
Panorama Sunroof
Skoda Superb में बड़ी सी पैनोरमा सनरूफ है। जहां Mercedes-Benz, Audi और BMW में आम सनरूफ मिलती है।
इलेक्ट्रिक टेलगेट
Skoda Superb में इलेक्ट्रिक टेलगेट मिलता है। नोचबैक स्टाइल वाला टेलगेट पैर के इशारे से 2 चरणों में खुलता है
Published on:
11 Jul 2018 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
