
Best mileage SUV cars in India
भारत में ज़्यादातर लोग गाड़ी खरीदने से पहले यह सुनिश्चित करते हैं कि उसका माइलेज अच्छा है या नहीं। पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमतों के कारण सभी ऐसी गाड़ी चाहते हैं जो अच्छा माइलेज दे, जिससे पेट्रोल-डीज़ल पर लगने वाला खर्च कम आए और गाड़ी की परफॉर्मेन्स भी बेहतर रहे। बात जब गाड़ी लेने की होती है, तो अक्सर ही एसयूवी कार लोगों की पसंद में शामिल होती हैं। शानदार लुक के साथ ही इनमें दमदार फीचर्स भी मिलते हैं। पर अगर एसयूवी कार में माइलेज भी अच्छा मिले, तो सोने पर सुहागा हो जाता है। ऐसे में लोग अक्सर ही अच्छे माइलेज वाली एसयूवी कार की तलाश में रहते हैं।
आइए एक नज़र डालते है भारत की टॉप 10 बेस्ट माइलेज वाली एसयूवी गाड़ियों पर।
1. Kia Sonet
18.4 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 24.1 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल) माइलेज के साथ Kia Sonet देश की सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
2. Honda WR-V
16.5 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल) माइलेज के साथ Honda WR-V देश की दूसरी सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
3. Hyundai Venue
18 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल) माइलेज के साथ Hyundai Venue देश की तीसरी सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
4. Tata Nexon
17 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 21.5 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल) माइलेज के साथ Tata Nexon देश की चौथी सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
यह भी पढ़ें - Toyota का दमदार पिक-अप ट्रक Hilux इस दिन हो सकता है भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और कीमत हो सकती है इतनी
5. Nissan Magnite
20 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) माइलेज के साथ Nissan Magnite देश की पांचवीं सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
6. Renault Kiger
19.17 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) माइलेज के साथ Renault Kiger देश की छठी सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
7. Mahindra XUV300
17 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 20 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल) माइलेज के साथ Mahindra XUV300 देश की सातवीं सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
8. Maruti Suzuki Vitara Brezza
17.03 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 18.76 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल) माइलेज के साथ Maruti Suzuki Vitara Brezza देश की आठवीं सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
9. Hyundai Creta
16.9 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल) माइलेज के साथ Hyundai Creta देश की नवीं सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
10. Kia Seltos
16.8 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) और 20.8 किलोमीटर प्रति लीटर (डीज़ल) माइलेज के साथ Kia Seltos देश की दसवीं सबसे ज़्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी कार है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली सरकार ने पुराने डीज़ल-पेट्रोल वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की प्रक्रिया की शुरू, 10 पॉइंट्स में समझे पूरी डिटेल्स
Published on:
07 Jan 2022 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
