26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है साल 2017 की टॉप 10 सेलिंग कारें, लिस्ट में मारुति सुजुकी की सात कारें शामिल

इन आकंड़ों पर नजर डालें तो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में 7 कारें तो अकेले मारुति सुजुकी की ही है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jan 10, 2018

Maruti Suzuki Celerio

भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी का एकछत्र राज है और इस बात का प्रमाण ने कंपनी ने एक बार नहीं बल्कि कई बार दिया है। हाल ही में साल 2017 की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार्स के आकंड़ें सामने आए। इन आकंड़ों पर नजर डालें तो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में 7 कारें तो अकेले मारुति सुजुकी की ही है। आइए देखते बीते वर्ष टॉप 10 कार्स की लिस्ट में किस किस ने जगह बनाई।

मारुति सुजुकी की अल्टो साल 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। कंपनी ने इस साल कार की कुल 257,732 यूनिट्स बेची है, जो बीते साल के मुकाबले 5.2 फीसदी ज्यादा है। साल 2016 में कंपनी ने कार की कुल 245,094 यूनिट बेची थी

मारुति सुजुकी की डिजायर ने भी साल 2017 में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। कंपनी ने साल 2017 में 225,043 यूनिट्स बेची है, जो साल 2016 के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा है। वहीं साल 2016 में कंपनी ने कुल 202,076 डिजायर बेची थी।

मारुति सुजुकी ने बलेनो के जरिए प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में अपनी स्थिती मजबूत की। कंपनी ने साल 2017 में कार की कुल 175,209 यूनिट्स बेची, जो साल 2016 के मुकाबले 63.6 फीसदी ज्यादा है। साल 2016 में कंपनी ने 107,066 यूनिट्स बेची थी

वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने हैचबैक सेगमेंट में भी अपनी सीट बरकरार रखी है। हालांकि इस साल मारुति सुजुकी की स्विफ्ट की बिक्री गिरावट दर्ज की गई है। 2016 के मुकाबले स्विफ्ट की बिक्री में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जहां साल 2016 में कंपनी ने स्विफ्ट की 168,555 यूनिट्स बेची थी, वहीं 2017 में यह गिरकर 167,371 यूनिट्स पर आ गई।

मारुति सुजुकी वैगन आर की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि फिर भी ये कार साल की टॉप 5 सेलिंग कारों में शामिल है। साल 2017 में कंपनी ने वैगन आर की 166,815 यूनिट बेची, जो साल 2016 की तुलना में 3.7 फीसदी कम है। साल 2016 में कंपनी ने इस कार की 173,286 यूनिट्स बेची थी।

टॉप 5 कारों के बाद नंबर आता है हुंडई की कार का। कंपनी की ग्रैंड आई10 की बिक्री में साल 2017 में वृद्धि हुई है। कंपनी ने इस साल 154,746 कार बेची, जो साल 2016 के मुकाबले 13.6 फीसदी ज्यादा है। साल 2016 में कंपनी ने 136,187 यूनिट्स की बिक्री की थी।

मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा की बिक्री में काफी वृद्धि नजर आई। कंपनी ने साल 2017 में बीते साल के मुकाबले 65.5 फीसदी ज्यादा बिक्री की है। साल 2016 में कंपनी ने जहां केवल 85,168 यूनिट्स बेची, वहीं साल 2017 में विटारा ब्रेजा की बिक्री बढ़कर 140,945 यूनिट्स हो गई।

हुंडई कई इस कार को भी लोगों ने काफी पसंद किया है। इसी पुष्टि कार की बिक्री के आंकड़ों से होती है। कार की बिक्री में 13.9 फीसदी की वृद्धि हुई। साल 2017 में कंपनी ने कार के 116,260 यूनिट्स बेची, जबकि साल 2016 में यह आंकड़ा 102,094 यूनिट्स तक ही था

हुंडई क्रेटा की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की गई है। साल 2017 में कंपनी ने कार की लगभग 105,485 यूनिट्स बेची, जो बीते साल के मुकाबले 13.5 फीसदी ज्यादा है। साल 2016 में कंपनी ने कुल 92,926 यूनिट्स बेची थी

साल 2017 में सेलेरियो की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कार की कुल 100,860 यूनिट्स बेची है। साल 2016 में कंपनी ने कार की 90,481 यूनिट्स बेची थी। जिसका मतलब है कि कंपनी ने इस साल कुल 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी की है।