27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28km से ज्यादा की माइलेज के साथ 3 जबरदस्त CNG कारें भारत में हुई लॉन्च, जानिये कीमत

  New CNG Cars: अब अगर आप इस दिनों एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एक बार फिर बता रहे हैं उन कारों के बारे में जोकि आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं और डेली रनिंग कॉस्ट को भी किफायती बनाने में मदद करेंगी...

3 min read
Google source verification
cng_cars_launch.jpg

Best CNG Cars: भारत में CNG कारों की डिमांड की अब लगातार बढ़ रही है और इसलिए नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। इस महीने (जुलाई 2023) देश की तीन बड़ी कंपनियों ने इस महीने तीन CNG कारों को लॉन्च किया है। इस महीने हुंडई मोटर ने एक्स्टर CNG, टाटा मोटर्स Altorz CNG और मारुति सुजुकी ने Fronx CNG को बाजार में उतारा है। अब अगर आप इस दिनों एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको एक बार फिर बता रहे हैं उन कारों के बारे में जोकि आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं और डेली रनिंग कॉस्ट को भी किफायती बनाने में मदद करेंगी...



Hyundai Exter CNG:

इस महीने हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट एंट्री लेवल एसयूवी EXTER को लॉन्च किया हैं। यह दो वेरिएंट में है जिसमें S CNG और SX CNG शामिल है और इनकी कीमतें क्रमशः 8,23,990 रुपये और 8,96,990 रुपये है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2L Kappa पेट्रोल इंजन लगा है और यह 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। EXTER को आप CNG में भी खरीद सकते हैं।

CNG किट के साथ यह 27.1 किमी प्रति किलो का माइलेज देने का दावा करती है। नई एक्सटर का डिजाइन स्पोर्टी और बोल्ड है, और यह यूथ को लुभाने का दम रखती है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 180 mmऔर इसमें 319 लीटर का Boot स्पेस भी मिल जाता इसमें 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, वॉयस कमांड वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल लेंस के साथ डैशकैम भी मिलता है।



Maruti Suzuki Fronx CNG:

FRONX S-CNG: में 1.2L K-Series DualJet, Dual VVT पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 57kW की पावर 98.5Nm का टॉर्क CNG मोड पर देता है, कंपनी का दावा है कि यह कार 28.51 km/kg की माइलेज ऑफर्स करती है और जोकि अपने सेगमेंट में बेस्ट है।यह मॉडल 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है FRONX S-CNG को सिर्फ Sigma और Delta वेरिएंट में लाया गया है। इस इंजन की मदद से ऑफ रोडिंग के लिए फ्रॉन्क्स को एक अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है। यह अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश CNG कार है।

मारुति सुज़ुकी Fronx में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, जियो-फेंस, नैविगेशन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360 व्यू कैमरा EBD, ABS, ESP, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, हिल होल्ड असिस्ट और दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। डायमेंशन की बात करने तो मारुति FRONX की लम्बाई 3,995mm, हाईट 1,550mm और चौड़ाई 1,765mm है। यह दो वेरिएंट में है जिसमें Sigma और Delta शामिल है और इनकी कीमतें क्रमशः: 8,41,500 लाख रुपये और : 9,27,500 लाख रुपये है।


Tata Altroz iCNG:

टाटा मोटर्स की तरफ से CNG कारों में जो इनोवेशन किया है वो सराहनीय है। ड्यूल CNG सिलिंडर लगाकर कंपनी ने Boot स्पेस को खराब होने से बचा लिया है। कंपनी ने अपनी अल्ट्रोज सीएनजी को भारत में पेश किया है जिसकी कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें सनरूफ का फीचर दिया गया है। Altroz CNG में आपको 210 लीटर का Boot स्पेस मिलता है ।इसमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। CNG मोड में यह 77hp और 103Nm का टॉर्क पैदा करता है।

इसमें 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सी-पिलर्स पर लगे रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, चमकदार ब्लैक फिनिश, टू-टोन सीट अपहोल्स्ट्री, सिल्वर फिनिश के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।