18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत में इन 5 कारों को खरीदने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, देखिये पूरी लिस्ट

अगर आप इन दिनों एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की ही कारें बिकी हैं।

2 min read
Google source verification
best_selling_cars_5.jpg

Top 5 Best Selling Cars : अगर आप इन दिनों एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कार्स की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा मारुति सुजुकी की ही कारें बिकी हैं। मारुति सुजुकी के साथ ही टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आइये जानते हैं इन टॉप 5 कारों के बारे में जिन्हें खरीदने के लिए काफी भीड़ लगी है शो-रूम के बाहर भीड़।

5. Maruti Suzuki WagonR

पांचवे नंबर पर मारुति सुजुकी की WagonR ने अपनी जगह बनाई है। पिछले महीने इस गाड़ी की 14,720 यूनिट्स की बिक्री हुई जब की बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 16,853 यूनिट्स की बिक्री का रहा था ।


4. Maruti Suzuki Swift

मारुति की स्विफ्ट काफी पॉपुलर कार है और जल्द ही इसका नया मॉडल आ रहा है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 15,153 यूनिट्स की बिक्री, जबकि बीते साल कंपनी ने इस कार की 14,568 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार यह चौथी सबसे बड़ी कार बनी है।

3. Maruti Suzuki Alto

एंट्री लेवल छोटी कार मारुति ऑल्टो की पिछले महीने (नवंबर 2022) 15,663 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल यह आंकड़ा 13,812 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। इस बार यह कार तीसरे नंबर पर रही है। यह भी पढ़ें: Maruti Swift और WagonR की जगह खूब बिकी ये सस्ती कार, कीमत 3.39 लाख से शुरू

2. Tata Nexon

टाटा मोटर्स की Nexon पिछले महीने दूसरे नंबर पर रही है। पिछले महीने (November 2022) कंपनी ने इसकी 15,871 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल 2021 यह आंकड़ा 9831 यूनिट्स का की बिक्री का रहा था।

1. Maruti Suzuki Baleno

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले महीने (नवंबर 2022) अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की 20,945 यूनिट्स की बिक्री हुई ,जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,931 यूनिट्स की बिक्री का था। इसी वजह से यह पहले नंबर पर रही है।