
Top 5 cheapest automatic cars under Rs. 6 Lakh in India in 2021
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल वर्ल्ड में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन धीरे-धीरे ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। ऐसे में मारुति सुज़ुकी, हुंडई और कई दूसरी बड़ी कंपनियां अच्छे ऑटोमैटिक कार ऑप्शंस के साथ भारतीय मार्केट में मौजूद हैं।
आइए एक नज़र डालते है 2021 में भारतीय मार्केट में 6 लाख से कम की रेंज में उपलब्ध 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गाड़ियों पर।
1. Datsun redi-GO
डैटसन रेडी-गो 2021 में भारतीय मार्केट में 6 लाख से कम की रेंज में उपलब्ध सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार है। स्पोर्टी लुक के साथ इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट फॉग लाइट्स, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, फोल्डेबल रियर सीट्स, कीलैस एंट्री, वॉयस कंट्रोल, यूएसबी चार्जिंग, ड्राइवर कंप्यूटर, डुअल टोन डैशबोर्ड, इंटीरियर रूम लैंप, मोबाइल स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंट्रल कंसोल और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 67.05bhp पावर और 91Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 5-स्पीड गियरबॉक्स इस कार में मिलता है।
माइलेज: 20.71 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 4.96 लाख रुपये।
2. Maruti Suzuki S-Presso
मारुति सुज़ुकी एस-प्रेसो 2021 में भारतीय मार्केट में 6 लाख से कम की रेंज में उपलब्ध सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार में से एक है। स्टाइलिश लुक के साथ इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, फ्रंट कप होल्डर, रियर पार्किंग सेंसर, फोल्डेबल रियर सीट्स, कीलैस एंट्री, फ्रंट एंड रियर कंट्रोल यूटिलिटी स्पेस, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, डायनामिक सेंट्रल कंसोल और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। K10B पेट्रोल इंजन के साथ 67.05bhp पावर और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला AGS गियरबॉक्स इस कार में मिलता है।
माइलेज: 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 4.97 लाख रुपये।
3. Renault KWID
रेनो क्विड 2021 में भारतीय मार्केट में 6 लाख से कम की रेंज में उपलब्ध सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार में से एक है। फंकी लुक के साथ इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, रियर सीट हेडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, फोल्डेबल रियर सीट्स, कीलैस एंट्री, लेन चेंज इंडिकेटर, थिएटर केबिन लाइट, ट्रैफिक असिस्टेंस मोड, 12V पावर सॉकेट और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 67bhp पावर और 91Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 5-स्पीड गियरबॉक्स इस कार में मिलता है।
माइलेज: 20.71 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 4.98 लाख रुपये।
4. Hyundai Santro Magna
हुंडई सैंट्रो 2021 में भारतीय मार्केट में 6 लाख से कम की रेंज में उपलब्ध सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार में से एक है। ट्रेडिशनल सैंट्रो लुक के साथ इस कार में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, रिमोट ट्रंक ओपनर, रिमोट फ्यूल लिड ओपनर, रियर सीट हेडरेस्ट, फ्रंट कप होल्डर, रियर पार्किंग सेंसर, फोल्डेबल रियर सीट्स, लेन चेंज इंडिकेटर, प्रीमियम डुअल टोन इंटीरियर और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 68.05bhp पावर और 99.04Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 5-स्पीड गियरबॉक्स इस कार में मिलता है।
माइलेज: 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 5.72 लाख रुपये।
5. Maruti Suzuki Wagon-R
मारुति सुज़ुकी वैगन-आर 2021 में भारतीय मार्केट में 6 लाख से कम की रेंज में उपलब्ध सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कार और मार्केट में सबसे लोकप्रिय कार में से एक है। बेहतरीन लुक के साथ इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, हीटर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, फ्रंट कप होल्डर, रियर सीट हेडरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, 60:40 स्प्लिट फोल्डेबल रियर सीट्स, कीलैस एंट्री, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, रियर पार्सल ट्रे और अन्य कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 67bhp पावर और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 5-स्पीड गियरबॉक्स इस कार में मिलता है।
माइलेज: 21.79 किलोमीटर प्रति लीटर।
शुरुआती कीमत: 5.75 लाख रुपये।
Published on:
30 Nov 2021 12:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
