
Safest SUV In India
Safest SUV In India : आज के दौर में अब ग्राहक एक नई कार/SUV खरीदने से पहले सेफ्टी पर भी गौर करने लगे हैं। कार कंपनियां भी अपनी गाड़ियों को मजबूती देने में लगी हैं। इस धनतेरस कार बाजार में फिर से रौनक छाने वाली है। ऐसे में अगर आप इस समय एक नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं जिनमें सेफ्टी पूरी हो तो यहां हम आपके लिए बेस्ट सेफ SUV की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। जिन गाड़ियों की लिस्ट हम शेयर कर रहे हैं वो Global NCAP क्रेश टेस्ट में 5 स्टार रेंटिंग प्राप्त कर चुकी हैं।
Tata Punch (5-Star रेटिंग)
टाटा मोटर्स की Punch न सिर्फ देश की सबसे किफायती और सुरक्षित SUV है। इसने एडल्ट यात्रियों के लिए अधिकतम 17 में से 16.45 अंक हासिल किए, जो भारत में वर्तमान में बिक्री पर किसी भी कार द्वारा हासिल किया गया हाई स्कोर है। वहीं जब बाल सुरक्षा की बात आती है, तो इस एसयूवी ने 4-स्टार रेटिंग दर्ज कराई। पंच पर स्टैंडर्ड सुरक्षा फीचर्स में डुअल एयरबैग, ABS, EBD, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट शामिल हैं। वहीं इस कार की कीमत 5.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।
Mahindra Xuv300 (5-Star रेटिंग)
Mahindra XUV300 ने ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (17 में से 16.42 पॉइंट) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग हासिल की है। दुर्घटना के दौरान XUV300 की बॉडी और फुटवेल 'स्थिर' थे। स्टैंडर्ड रूप से Mahindra XUV300 में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, सभी चार पहियों के लिए Disc Brake, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और एक पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन स्विच मिलता है। कीमत की बात करें तो XUV300 की कीमत 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
Tata Nexon (5-Star रेटिंग)
Tata Nexon देश में पहली मेड-इन-इंडिया SUV होने का गौरव रखती है, इस कार कोGlobal NCAP द्वारा 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। टाटा की इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को शुरू में 4-स्टार रेटिंग दी गई। कुछ अपग्रेड के बाद इस कार को 5-स्टार रेटिंग मिली। नेक्सॉन को 17 में से 16.06 अंक एडल्ट सुरक्षा के लिए और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए थ्री स्टार रेटिंग दी गई है। नेक्सॉन की कीमत वर्तमान में 7.55 लाख रुपये से शुरू होती है।
Mahindra XUV700 (5-Star रेटिंग)
महिंद्रा की यह एसयूवी अपने सेगमेंट की इकलौती 5-स्टार हासिल करने वाली कार है, इस कार को कई हाई टेक फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। XUV700 ने एडल्ट प्रोटेक्शन के मामले में 17 में से 16.03 और चाइल्ड प्रोटेक्शन के मामले में 49 में से 41.66 (इस सूची में सबसे ज्यादा) स्कोर किया है। जिसके चलते इसे सबसे सुरक्षित एसयूवी होने का गौरव प्राप्त है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 13.18 लाख रुपये से शुरू होती है।
Updated on:
16 Oct 2022 08:26 am
Published on:
15 Oct 2022 04:16 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
