script8 लाख से कम कीमत वाली इन SUVs में है सबसे ज्यादा Boot स्पेस, लंबे टूर के लिए बन सकती हैं सही ऑप्शन | Top compact SUVs with Large boot space under 8 lakh in india | Patrika News
कार

8 लाख से कम कीमत वाली इन SUVs में है सबसे ज्यादा Boot स्पेस, लंबे टूर के लिए बन सकती हैं सही ऑप्शन

High Boot Space SUV: यहां हम आपको कुछ शानदार गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें आपको उनके boot में काफी जगह मिल जायेगी और आप खूब सामान रख सकते हैं…

नई दिल्लीJun 02, 2023 / 01:03 pm

Bani Kalra

best_boot.jpg



SUV with Large boot space:
आजकल देश में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों का क्रेज खूब देखने को मिल रहा है। लगातार नए-नए मॉडल के आने से ग्राहकों के पास बेहतर ऑप्शन हो गये हैं। नए जमाने की गाड़ियों में स्पेस का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। और बात जब boot स्पेस की आती है तो इसकी सबसे ज्यादा जरूरत लंबे सफ़र के दौरान होती है जब आपके पास काफी ज्यादा सामान होता है। अब अगर आप अपने लिए के नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां अहम आपको कुछ शानदार गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिनमें आपको उनके boot में काफी जगह मिल जायेगी और आप खूब सामान रख सकते हैं…


 

hyundai_venue.jpg

 

Hyundai Venue (Boot: 350L)

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hyundai Venue काफी पॉपुलर है। इस गाड़ी में आपको बढ़िया स्पेस तो मिलता ही है साथ ही इसमें Boot स्पेस की भी कमी नहीं है, Venue में 350 लीटर का Boot स्पेस मिलेगा। जहां आप अपना काफी सामान रख सकते हैं। Venue में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स और Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें 5स्पीड और 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसकी कीमत 7.71 लाख रुपये से शुरू होती है।





tata_nexon_back.jpg


Tata Nexon (Boot: 350L)

अपनी सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के लिए Tata Nexon जानी जाती है। स्पेस के मामले में भी यह कॉम्पैक्ट SUV आपको जरूर पसंद आ सकती है, इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह मिलती है जबकि इसके बूट में आपको 350 लीटर का स्पेस मिलता है जोकि काफी बेहतर है और आप इसमें काफी सामान रख सकते हैं। टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क देता है।

इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया है जोकि 110 PS की पावर और 260 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमौटिक ट्रांसमिशन के हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। Nexon की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होती है।


maruti_brezza.jpg

Maruti Vitara Brezza (Boot: 328L)

कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी की वितारा ब्रेजा काफी पसंद की जाती है। इस गाड़ी में आपको 328 लीटर का Bootस्पेस मिलेगा जहां पर आप अपना सामान कैरी कर सकते हैं, इसके अलावा इसमें 5 लोगों के बैठने की जगह भी मिलती है। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 77kW की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कार का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस गियरबॉक्स है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स और Disc ब्रेक की सुविधा मिलती है। Vitara Brezza की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.84 लाख रुपये से शुरू होती है।

Home / Automobile / Car / 8 लाख से कम कीमत वाली इन SUVs में है सबसे ज्यादा Boot स्पेस, लंबे टूर के लिए बन सकती हैं सही ऑप्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो