नई दिल्ली। संभव है अगले दशक में आप एप से कहीं जाने के लिए कोई टैक्सी बुक करें, तो आपको एयर टैक्सी का भी ऑप्शन मिले। एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने फ्लाइंग कार की रिसर्च शुरू कर दी है। गुरुवार को उबर के उत्पाद प्रमुख जेफ होल्डेन ने इसकी घोषणा की। उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले 10 साल में उबर की फ्लाइंग कार हकीकत होगी। कई अन्य कंपनियां भी एयर-कार पर रिसर्च कर रही हैं। एयर-कार की इस दौड़ के नतीजे 2025 तक आने की उम्मीद है।