मारुति सुजुकी 800 पहली भारतीय कार थी, जिसने बिक्री के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाए थे। एक दौर था जब भारतीय सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ मारुति सुजुकी 800 का ही राज हुआ करता है। आज के समय में ये कार बंद हो चुकी है सिर्फ सड़कों पर पुरानी मारुति 800 ही नजर आ जाती है। आज हम आपको कुछ मॉडिफाई की हुई मारुति 800 की तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिन्हें देखकर आपको यकीन नहीं होगा कि ये मारुति 800 ही हैं।