
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली। बात जब कार की होती है, तो इसके अलग-अलग सेगमेंट्स का अलग-अलग महत्व और ग्राहक वर्ग होता है। इन्हीं सेगमेंट्स में एसयूवी सेगमेंट भी शामिल है। हालांकि एसयूवी गाड़ियों की तुलना में महंगी होती हैं, पर इनकी स्टाइलिश डिज़ाइन और शानदार फीचर्स के कारण ये लोगों को खासी पसंद आती हैं। साथ ही इन्हें स्टेटस सिंबल भी माना जाता है।
अगर आप भी नई एसयूवी कार लेना चाहते है, तोह अगले साल का इंतज़ार कीजिए। क्योंकि मार्केट में धूम मचाने के लिए ये नई एसयूवी गाड़ियां आ रही हैं, जो 15 लाख रुपये तक के बजट में आएंगी। आइए इन पर एक नज़र डालते है।
Kia Carens
16 दिसंबर को देश में पेश हुई यह एसयूवी अब तक किआ की भारत में पेश की गई सबसे शानदार एसयूवी है, जो अगले साल मार्केट में उपलब्ध होगी। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360 डिग्री कैमरा, यूनिक डैशबोर्ड, फुल टच स्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑडियो कंट्रोल, वॉयस कमांड, मल्टीफंक्शन बटन, Apple CarPlay, Android Auto और किआ के यूवीओ कनेक्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही वायरलैस चार्जिंग, एसी कंट्रोल सिस्टम, Bose ऑडियो सिस्टम, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 सीट कॉन्फिगरेशन, वन टच टम्बल डाउन, एसी वेंट्स, कप होल्डर, तीनों सीटिंग लाइन्स के लिए सॉफ्ट-टच इनपुट जैसे बेहतरीन फीचर्स इस कार में मिलेंगे।
साथ ही 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के ऑप्शंस इस कार में उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस कार में 115bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट होगा। साथ ही इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की भी संभावना है।
अनुमानित कीमत: 15 लाख रुपये।
यह भी पढ़े - खरीदें Hyundai Alcazar या Kia Carens का करें इंतज़ार? जानिए दोनों मेंं कौन सी 7 सीटर कार आपके बजट में होगी फिट
New Generation Mahindra Scorpio
कुछ समय पहले ही में स्कॉर्पिओ के न्यू जनरेशन 2022 मॉडल कार की टैस्टिंग के दौरान पहली झलक देखने को मिली। 2022 में लॉन्च होने वाली महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ में इसके पिछले मॉडल की तुलना में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। महिंद्रा की न्यू जनरेशन स्कॉर्पिओ के केबिन में डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। साथ ही टॉप-एंड वेरिएंट में ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, 6 एयरबैग्स, क्रूज़ कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एलईडी लाइटिंग और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें कुछ सिग्नेचर डिज़ाइन एलिमेंट्स को पहले की तरह ही रखा जाएगा, जैसे कि लम्बे पिलर और नियर-फ्लैट बोनट स्ट्रक्चर। साथ ही कंपनी की तरफ से हेड-लैम्प्स, इंटीग्रेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ट्विन पीक्स लोगो, फॉग लैम्प्स, नए एलईडी टेल-लैम्प्स, अलॉय व्हील्स और बंपर में अपडेटेड डिज़ाइन देखने को मिल सकती है।
अनुमानित कीमत: 12 लाख रुपये।
Force Gurkha 5 Door
फोर्स मोटर्स 2022 के लिए नई गोरखा 5-डोर वर्ज़न की जानकारी दे चुकी है। गोरखा की इस नई एसयूवी में अपडेटेड लैडर फ्रेम चेसिस के साथ नए और बड़े व्हीलबेस का इस्तेमाल किया जा सकता है। बॉक्सी शेप की इस कार में क्लैमशेल बोनट, गोल हेडलाइट्स और क्लिफ-फेस साइड्स भी देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही इस कार में 2.6 लीटर डीज़ल इंजन देखने को मिल सकता है।
अनुमानित कीमत: 14 लाख रुपये।
यह भी पढ़े - Toyota Hilux टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा रोमांचक ऑफ-रोडिंग का मज़ा
Tata Altroz EV
टाटा की अल्ट्रोज़ इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक भारत में 2020 के ऑटो एक्सपो के दौरान पेश की गई थी। इस हैचबैक कार में इंटीरियर और एक्सटीरियर को नीले रंग से हाईलाइट किया गया है। हालांकि इस कार की बैट्री के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है, पर इसकी ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। अनुमानित कीमत: 14 लाख रुपये।
Published on:
20 Dec 2021 04:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
