24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26km की माइलेज के साथ Toyota Hyryder CNG भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए कीमत

Toyota अपनी मिड साइज़ एसयूवी Hyryder का CNG वर्जन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी साल कंपनी ने इस SUV को पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दिसंबर 2022 में Hyryder CNG वर्जन को भारत में लॉन्च कर सकती है।

2 min read
Google source verification
toyota.jpg

Toyota Hyryder CNG: भारत में CNG कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए अब Toyota अपनी मिड साइज़ एसयूवी Hyryder का CNG वर्जन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी साल कंपनी ने इस SUV को पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी दिसंबर 2022 में Hyryder CNG वर्जन को भारत में लॉन्च कर सकती है। खास बात यह है कि Hyryder CNG कंपनी की पहली SUV होगी। कंपनी ने इस ने वाहन लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

इसकी डिलीवरी लॉन्च के तुरंत बाद शुरू होने की उम्मीद है। Hyryder S और G दोनों वेरिएंट को फैक्ट्री CNG किट के साथ पेश किया जाएगा। CNG वेरिएंट दोनों ग्रेड में मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) पावरट्रेन से लैस होगा। यह कार 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन के साथ आती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि CNG में यह मॉडल करीब 26km/kg की माइलेज मिल सकती है।

डिजाइन और फीचर्स

Toyota Hyryder में फीचर्स काफी अच्छे देखने को मिल जाते हैं। कार में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। गाड़ी में वेंटीलेटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड-अप-डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और कई स्मार्ट कार फीचर्स मिलते हैं। इसमें स्पेस की कोई दिक्कत नहीं है । इसमें लगा इंजन सिटी और हाइवे पर बेहतर प्रदर्शन करता है, ऐसा कंपनी का दावा है। इसका डिजाइन अप-मार्केट है।

यह भी पढ़ें: नए अवतार में पेश हुई All New Hyundai Kona, जानिए क्या नया और खास है इसमें


संभावित कीमत

कंपनी की तरफ से Toyota Hyryder CNG की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी तो नहीं मिली है, लेकीन पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसकी कीमत करीब 60,000 रुपये ज्यादा हो सकती है। Toyota Hyryder पेट्रोल की कीमत 10.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। आपको बता दें कि Maruti Grand Vitara भी जल्द ही CNG वेरिएंट में आ सकता है।