नई दिल्लीPublished: Jan 27, 2023 02:55:16 pm
Tanay Mishra
Toyota Hyryder Waiting Period: टोयोटा की शानदार एसयूवी हाईराइडर लॉन्च होने के बाद से ही देश में धूम मचा रही है। पर अगर आप इसे घर लाने की सोच रहे हैं तो आपका इंतज़ार लंबा हो सकता है। इसकी वजह है कार के वेटिंग पीरियड का बढ़ना।
जापान की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टोयोटा (Toyota) का मार्केट जापान में ही नहीं, दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। भारत में भी कंपनी का अच्छा मार्केट है और टोयोटा की गाड़ियों को लोग पसंद भी करते हैं। हालांकि देश में कंपनी का लाइनअप बहुत ज़्यादा बड़ा नहीं है, पर इसके बावजूद कंपनी का अच्छा बिज़नेस है। टोयोटा इंडिया (Toyota India) के लाइनअप में कंपनी की शानदार एसयूवी टोयोटा हाईराइडर (Toyota Hyryder) भी शामिल है, जिसे कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया है। इस एसयूवी की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसके वेटिंग पीरियड से ही लगाया जा सकता है।