
Toyota Innova Hycross
जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) भारत को मुख्य मार्केट्स में से एक मानती है। देश में टोयोटा की चलने वाली गाड़ियों को पसंद भी किया जाता है। बात अगर देश में कंपनी की सबसे पॉपुलर कार की की जाएं, तो टोयोटा इनोवा लंबे समय से देश में कंपनी की नंबर 1 और बेस्ट सेलिंग कार रही है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा मार्केट है और इनोवा शुरू से ही देश में काफी पॉपुलर भी रही है। इनोवा की पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दिसंबर 2022 में देश में इनोवा के नए और अपडेटेड वर्ज़न टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (Toyota Innova Hycross) को लॉन्च किया था। इसके कुछ समय बाद ही इसकी बुकिंग भी देश में शुरू कर दी गई थी। अब कंपनी ने पहली बार इस कार की कीमत में इजाफा भी कर दिया है।
किस वैरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी?
आइए नज़र डालते हैं कि टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के किस वैरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी है। कीमत में इजाफा इस कार के पेट्रोल और हाइब्रिड वैरिएंट्स पर ही किया गया है। इस कार के सभी वैरिएंट्स की अच्छी डिमांड है।
Toyota Innova Hycross G 7-Seater (Petrol Only) :- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 18.30 लाख रुपये थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 18.55 लाख रुपये हो गई है।
Toyota Innova Hycross G 8-Seater (Petrol Only) :- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 18.35 लाख रुपये थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 18.60 लाख रुपये हो गई है।
Toyota Innova Hycross GX 7-Seater (Petrol Only) :- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 19.15 लाख रुपये थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 19.40 लाख रुपये हो गई है।
Toyota Innova Hycross GX 8-Seater (Petrol Only) :- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 19.20 लाख रुपये थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 19.45 लाख रुपये हो गई है।
Toyota Innova Hycross VX 7-Seater (Strong-Hybrid) :- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 24.01 लाख रुपये थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 24.76 लाख रुपये हो गई है।
Toyota Innova Hycross VX 8-Seater (Strong-Hybrid) :- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 24.06 लाख रुपये थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 24.81 लाख रुपये हो गई है।
Toyota Innova Hycross ZX (Strong-Hybrid) :- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 28.33 लाख रुपये थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 29.08 लाख रुपये हो गई है।
Toyota Innova Hycross ZX (O) (Strong-Hybrid) :- टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 28.97 लाख रुपये थी। अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 29.72 लाख रुपये हो गई है।
Published on:
02 Mar 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
