
फरारी को भी मात देगी Toyota की ये स्पॉर्ट्स कार
जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा की कारें पूरी दुनिया में पसंद की जाती हैं। भारत में टोयोटा की एसयूवी सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं, लेकिन आज हम आपको टोयोटा की एसयूवी के बारे में नहीं बता रहे हैं बल्कि हम आपको टोयोटा की स्पोर्ट्स कार के बारे में बता रहे हैं।
टोयोटा पहले स्पोर्ट्स कारों के लिए ही जाना जाता था, लेकिन टोयोटा ने 2002 में अपनी स्पोर्ट्स कारों को बनाना बंद कर दिया था। अब एक बार फिर टोयोटा स्पोर्ट्स सेगमेंट में एंट्री के लिए तैयार है। टोयोटा और बीएमडब्ल्यू ने मिलकर अपनी स्पोर्ट्स कार सुपरा को 6 साल पहले बनाना शुरू किया था, जिसे अगले साल यानि 2019 में होने वाले डेट्रायट मोटर शो में पेश किया जाएगा। हाल ही में इस कार की लॉन्चिंग से पहले ही फ्रंट ऐंड की तस्वीरें लीक हो गई हैं।
टोयोटा सुपरा ( ToyotaSupra )
टोयोटा सुपरा 2014 एफटी-1 कॉन्सेप्ट जैसी कार है। इस कार में उसी के जैसी डबल रूफ दी गई है। वहीं इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार का इंटीरियर बीएमडब्ल्यू जेड4 से मिलता जुलता है। अगर टोयोटा सुपरा के एक्सटीरियर डिजाइन की बात की जाए तो ये नॉर्मल है। इंजन और पावर की बात की जाए तो इसके इंजन के कॉन्सेप्ट में ग्लास कवर नहीं है। इसमें 4 और 6 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड वाला इंजन दिया गया है, जिसकी पावर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Published on:
14 Dec 2018 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
