21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की जबरदस्त मांग, कंपनी बढ़ाएगी प्रोडक्शन

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के ऑटोमेटिक वर्जन भी जबरदस्त मांग बनी हुई है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 04, 2016

innova crysta

innova crysta

नई दिल्ली। टोयोटा की हाल ही में लॉन्च हुई इनोवा क्रिस्टा कार की जबरदस्त मांग बनी हुई है। वेटिंग पीरियड कम करने के लिए कंपनी अब इनोवा क्रिस्टा का प्रोडक्शन बढ़ा रही है। कंपनी इस कार की मांग को पूरा करने के लिए इसके प्रोडक्शन को बढ़ाकर लगभग 7800 यूनिट्स प्रतिमाह कर रही है।

30000 पर पहुंची बुकिंग
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की भारत में बुकिंग 30000 यूनिट्स तक पहुंच गई है। इसमें से लगभग 50 फीसदी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल्स की बुकिंग्स हैं। फिलहाल इस कार का वेटिंग पीरियड 3 महीने से ज्यादा है जिसे अब जल्द ही कम किया जाएगा।

7800 गाडिय़ा प्रतिमाह बनेंगी
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का प्रोडक्शन मई में शुरू किया गया था तब कंपनी 6000 गाडिय़ा प्रतिमाह बना रही थी, लेकिन अब संख्या लगभग 7800 गाडिय़ों तक पहुंच गई। इसके अलावा आने वाले समय में मांग के आधार पर इस लेवल को बनाकर रखा जाएगा।


बिक चुकी है 13502 गाडिय़ां
टोयोटा ने जून में इनोवा क्रिस्टा की 8171 यूनिट्स बेचीं थी। जबकि, मई में यह संख्या 6600 यूनिट्स थी। टीकेएम की जून में घरेलू बाजार में कुल बिक्री 13502 यूनिट्स रही जो पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 29 फीसदी ज्यादा है।

ये भी पढ़ें

image