
Toyota to recall cars
जापान (Japan) की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टोयोटा मोटर्स (Toyota Motors) का भारत (India) में भी अच्छा मार्केट है। पिछले कई सालों से कंपनी देश में बिज़नेस ऑपरेट कर रही है। पर अब कंपनी के कई कस्टमर्स को जल्द ही एक झटका लगने वाला है। इसकी वजह है टोयोटा का जल्द ही भारत में अपनी 1,390 गाड़ियों को रिकॉल करना। कंपनी अपने दो मॉडल्स की गाड़ियों को रिकॉल करने वाली है। इस बात की जानकारी टोयोटा ने अपनी ऑफिशियल डीलरशिप्स को भी दे दी है। टोयोटा के इस कदम से इन दो मॉडल्स की गाड़ियों के यूज़र्स को दिक्कत तो होगी, पर कंपनी के इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह है।
क्यों कर रही है टोयोटा अपनी गाड़ियों को रिकॉल?
टोयोटा मोटर्स इंडिया (Toyota Motors India) के अपनी 1,390 गाड़ियों को रिकॉल करने का कारण इन गाड़ियों में एक तकनीकी खराबी है। रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा की इन गाड़ियों के एयरबैग्स में तकनीकी खराबी मिली है। इसी के चलते टोयोटा मोटोस इंडिया अपनी 1,390 गाड़ियों को रिकॉल करने वाली है।
यह भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट से पहले ध्यान रखें ये 5 बातें, नहीं होगी कोई दिक्कत
किन मॉडल्स की गाड़ियों को किया जाएगा रिकॉल?
टोयोटा मोटर्स इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी के दो मॉडल्स की गाड़ियों को एयरबैग्स में तकनीकी खराबी की वजह से रिकॉल किया जाएगा। कौनसे हैं वो दो मॉडल्स? आइए नज़र डालते हैं।
⊛ टोयोटा ग्लांज़ा (Toyota Glanza)
⊛ न्यू टोयोटा हायराइडर (New Toyota Hyryder)
किस समय अवधि में बनी गाड़ियों को किया जाएगा रिकॉल?
टोयोटा मोटर्स इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच बनी गाड़ियों को रिकॉल किया जाएगा। इन गाड़ियों को बनाते समय एयरबैग्स में तकनीकी खराबी आने की वजह से ऊपर दिए गए दो मॉडल्स की 1,390 गाड़ियों को जल्द ही रिकॉल किया जाने वाला है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ड्राइविंग रेंज हो जाती है कम, परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान
बिना किसी फीस के किया जाएगा रिप्लेस
टोयोटा मोटर्स इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्लांज़ा और टोयोटा हायराइडर गाड़ियों को एयरबैग्स में तकनीकी खराबी की वजह से रिकॉल किया जाएगा, उन्हें बिना किसी चार्ज के रिप्लेस किया जाएगा। ऐसे में इन गाड़ियों के यूज़र्स को फ्री में नै और अपडेटेड कार मिलेगी।
Published on:
19 Jan 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
