इस कार की डिजाइन और स्टाइल में कंपनी ने कुछ अहम बदलाव किए हैं। एक्सटीरियर स्टाइलिंग, लार्ज इन्फोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले, ऑल न्यू इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर और रिवाइज्ड कंट्रोल सरफेस जैसे कुछ बदलाव कार को बेहतर लुक और फील देते हैं। हालांकि कंपनी ने इस कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। पुराने मॉडल की तरह इसमें 4.5 लीटर का वी8 इंजन लगा है। यह इंजन 261.5 बीएचपी पावर और 66.3 एनएम का टॉर्क देता है। इसकी कीमत 1.29 करोड़ रूपए है और इसका मुकाबला लैंड रोवर डिस्कवरी से होगा।