नई दिल्लीPublished: Jan 11, 2022 11:26:04 am
Tanay Mishra
Upcoming Mid-Size SUV Cars In India: इस साल और आने वाले सालों में कई बड़ी निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए नई मिड-साइज़ एसयूवी लॉन्च करने वाली हैं।
इस साल और आने वाले सालों को भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए एक अहम समय माना जा रहा है। इसी के चलते देश-विदेश की कई बड़ी कार निर्माता कंपनियां अलग-अलग सेगमेंट्स की नई गाड़ियों को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इनमें मिड-साइज़ एसयूवी गाड़ियां भी शामिल हैं। इसके लिए मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki), टाटा (Tata), महिंद्रा (Mahindra), हुंडई (Hyundai) और होंडा (Honda) जैसी बड़ी कार निर्माता कंपनियां इस साल और आने वाले सालों में देश में मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में नए और शानदार कार मॉडल्स पेश करने वाली हैं।