
प्रतिकात्मक तस्वीर: Used Maruti Suzuki Ertiga
Second Hand Maruti Cars: पैसेंजर कार सेग्मेंट में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते ज्यादातर लोग मारुति की कारों को खूब पसंद करते हैं। जिस तरह से लोग इस ब्रांड के नई कारों को पसंद करते हैं वैसे ही यूज्ड कार (Used Cars) मार्केट (Second Hand Car) में भी मारुति की कारों का कोई जवाब नहीं है। एक शोध के अनुसार बीते कुछ सालों में लोगों ने सेकेंड हैंड कारों को भी खूब तरजीह दी है और यदि आप भी एक किफायती यूज्ड कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतर मौका है।
इस समय कार्स 24 पर मारुति सुजुकी की कई सेकेंड हैंड कारें बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें से हमने दिल्ली एनसीआर में बिकने वाली कारों की एक लिस्ट तैयार की है। इस सूचि में हमने Maruti Ertiga, Dzire और Swift को शामिल किया है।
सबसे दिलचस्प बात ये है कि ये कारें अच्छी कंडिशन में हैं और यूज्ड कार प्लेटफॉर्म कार्स 24 द्वारा सर्टिफाइड हैं। ये कारें नए मॉडल की तुलना में आधी से भी कम कीमत में बिक्री के लिए उपलब हैं और वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आप इन्हें बिना डाउन पेमेंट के भी फाइनेंस करवा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन कारों के बारे में -
Maruti Ertiga:
मल्टी पर्पज व्हीकल सेग्मेंट में मारुति अर्टिगा का कोई दूसरा सानी नहीं है। ये कार बाजार में अपने ख़ास 7 सीटर लेआउट के साथ ही कंपनी फिटेड CNG किट के साथ भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। बहरहाल, हम बात करते हैं इसके सेकेंड हैंड मॉडल की, कार्स 24 पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार थर्ड ऑनर की है अब तक 1,19,146 किलोमीटर तक चल चुकी है। डीजल इंजन के साथ आने वाली ये MPV साल 2013 की मॉडल है।
DL-3C रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आने वाली इस कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आगामी 2023 तक के लिए वैलिड है और इसकी कीमत 4,69,199 रुपये तय की गई है। ग्राहक इस कार को जीरो डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवा सकते हैं इसके लिए उन्हें हर महीने 10,812 रुपये बतौर EMI देनी होगी। इस कार का एक्सटीरियर मैरून कलर का है और कार के इंटीरियर को डुअल-टोन बीज कलर से सजाया गया है। देखने में कार के केबिन की कंडिशन भी बेहतर है।
Maruti Dzire:
कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट की लीडर कही जाने वाली डिजायर भी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। शानदार लुक, बेहतर स्पेस और माइलेज इस कार को अपने सेग्मेंट में सबसे अग्रणी बनाता है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने इसके अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है, जिसके बाद ये कार महंगी हो गई है। इसके सेकेंड हैंड मॉडल की बात करें तो कार्स 24 पर दी गई जानकारी के अनुसार ये कार 1,15,300 किलोमीटर तक चली है ये फर्स्ट ऑनर मॉडल है।
HR-15 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ आने वाली इस कार को इसके मालिक द्वारा साल 2012 में खरीदा गया था। डीजल इंजन से लैस इस कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आगामी 2023 तक के लिए वैध है। इस कार की कोई मेजर एक्सीडेंटल हिस्ट्री भी नहीं है और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। इसकी कीमत वेबसाइट पर 3,34,299 रुपये तय की गई है। यदि ग्राहक इसे फाइनेंस करवाते हैं तो जीरो डाउन पेमेंट के साथ इसकी मासिक किस्त 7,740 रुपये प्रति माह होगी।
Maruti Swift:
हैचबैक सेग्मेंट में मारुति स्विफ्ट सबसे बेहतर विकल्प में से एक है। बीते साल कंपनी ने इसके फेसलिफ्ट मॉडल को नए इंजन के साथ लॉन्च किया था, नए मॉडल में कंपनी ने कुछ ख़ास फीचर्स और तकनीक को भी शामिल किया है। हालांकि इन अपडेट के बाद ये कार पहले से और भी महंगी हो गई है। कार्स 24 पर उपलब्ध मॉडल की बात करें तो फर्स्ट ऑनर वाली इस कार को साल 2012 में खरीदा गया था और अब तक ये कार 48,080 किलोमीटर चल चुकी है। जाहिर है कि, मीटर को रिसेट किया गया होगा, लेकिन व्हाइट कलर के इस कार की कंडिशन काफी बेहतर लग रही है।
पेट्रोल इंजन से लैस इस कार का रजिस्ट्रेशन DL-2C से शुरू होता है और इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस आगामी 2023 तक के लिए वैलिड है। वेबसाइट पर इस कार की कीमत 3,38,699 रुपये तय की गई है। यदि ग्राहक इस कार को फाइनेंस करवाते हैं तो इसके लिए उन्हें डाउन पेमेंट देने की भी जरूरत नहीं है और मासिक किस्त के तौर पर इस कार के लिए 7,840 रुपये की EMI देनी होगी।
नोट: यहां पर कारों के बारे में जो भी बातें बताई गई है वो Cars24 वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार है। पत्रिका इन कारों के कंडिशन या मूल दस्तावेजों के प्रमाणिकता के बारे में कोई दावा नहीं करता है। आपको सलाह दी जाती है कि पुराने वाहन खरीदने से पूर्व उसके कंडिशन, दस्तावेजों और अन्य बातों की पूरी तस्दीक जरूर कर लें।
Published on:
17 Mar 2022 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
