नई दिल्ली: हमारे देश में लोगों को बड़ी कारों का काफी क्रेज होता है।लोगों की इस पसंद को भुनाने के लिए भारत में साल 2019 में भी कई एसयूवी लॉन्च होंगी। इनमें ज्यादातर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो, ह्यूंदै क्रेटा, जीप कंपस और मारुति विटारा ब्रेजा के दबदबे वाले सेगमेंट में उतारी जाएंगी।