नई दिल्ली: कनवर्टिबल कार्स का डिजाईन काफी शार्प और एरोडायनामिक होने के साथ ही खूबसूरत दिखता है। इसलिए suv और कनवर्टिबल दोनों शब्द एक साथ बड़े मुश्किल लगते हैं। लेकिन हाल ही में लॉन्च हुई Range Rover Evoque Convertible को देख ऐसा लगता है कि अगर चीज़ों को अच्छे से किया जाए तो इसका नतीजा उतना बुरा भी नहीं होगा। इसीलिए आज हम आफको 5 भारतीय SUVs और उनके कनवर्टिबल अवतार दिखा रहे हैं। इस लिस्ट में कौन सी कारें शामिल हैं जानने के लिए देखें वीडियो