
Happy birthday Vijay Thalapathy
Happy birthday Thalapathy: साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) आज 22 जून को अपना 49 वां जन्मदिन मना रहे हैं। विजय ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार सुपर हिट फिल्में दी हैं, उनके स्टाइल का हर कोई दीवाना है। अपनी एक्टिंग और एक्शन से लोगों के दिलों को जीतने वाले विजय के पास एक से बढ़कर एक कारें हैं जोकि उनके गैराज की शोभा बढ़ा रही हैं। वैसे विजय कंट्रोवर्सी का भी शिकार रहे हैं। कुछ समय पहले इंपोर्टेड लग्जरी कार के विवाद के चलते कोर्ट ने उन पर भारी-भरकम जुर्माना लगाया था। हालांकि, विजय ने पूरा टैक्स भरकर विवाद को ही खत्म कर दिया था लेकिन इस लग्जरी कार की चर्चा खूब हुई थी। यहां हम विजय की कुछ बेहतरीन कारों के कलेक्शन की जानकारी आपको दे रहे हैं...
Rolls Royce Ghost:
सुपरस्टार विजय के पास वैसे तो कई कारें मौजूद हैं लेकिन उनके गैराज में खड़ी Royal Royce Ghost उन्हें काफी पसंद है, जिसकी सवारी करते हुए वो अक्सर नज़र आते हैं। इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.6 लीटर ट्विन टर्बो V12 इंजन लगा है जोकि 563 bhp की पावर और 780nm की अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार सिर्फ 6.3 kmph माइलेज ऑफर करती है और महज 4.6 सेकेंड में यह 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो यह 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 8 करोड़ रुपये है।
Audi A8 L:
इतना ही नहीं विजय के पास Audi A8 Lजैसी स्पोर्ट्स कार भी है और रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार में वो अक्सर नज़र आते रहते हैं। यह एक प्रीमियम लग्जरी कार है जोकि कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है। इंजन की बात करें तो इस कार में 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन लगा है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 1.34 करोड़ रुपये से शुरू होती है। यह एक स्पोर्ट्स कार है जोकि सिटी ड्राइव से लेकर हाइवे पर बेहतर प्रदर्शन करती है।
Mercedes Benz GLA:
मास्टर के पास एक मर्सिडीज-बेंज की GLA भी लग्जरी कार भी है। रिपोर्ट्स के मुतबिक शूटिंग के समय अक्सर विजय इस कार में नज़र आये हैं। इस नकार में 2.0 लीटर डीजल इंजन लगा है जोकि 400 bhp की पावर और 640nm की टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत करीब 87.9 लाख रुपये है।
Published on:
22 Jun 2023 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
