31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कम खर्च में नई कार लाए घर, यह कंपनी दे रही है बम्पर डिस्काउंट

Discount On Volkswagen Cars: अगर आप कम खर्च में एक नई कार अपने घर लाना चाहते है तो आपके पास शानदार मौका है। वॉक्सवैगन इस महीने अपनी गाड़ियों के कई मॉडल्स पर बम्पर डिस्काउंट दे रही है।

2 min read
Google source verification
volkswagen_cars.jpg

Volkswagen offering bumper discount this month

2022 की शुरुआत से कई बड़ी कार निर्माता कंपनियों ने जहां अपनी गाड़ियों की कीमत बढ़ा दी हैं, तो कई कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर बम्पर डिस्काउंट की पेशकश भी की हैं। इन्हीं में जर्मन कार निर्माता कंपनी वॉक्सवैगन (Volkswagen) भी शामिल है। वॉक्सवैगन इस महीने अपनी गाड़ियों के कई मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऐसे में नए साल में कम खर्च में वॉक्सवैगन की नई और शानदार कार घर लाने का लोगों के पास शानदार मौका है। लेकिन जल्दी कीजिए, क्योंकि ये डिस्काउंट ऑफर्स सिर्फ जनवरी 2022 के लिए ही उपलब्ध हैं।


आइए नज़र डालते है वॉक्सवैगन की किस कार को इस महीने किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Volkswagen Polo Trendline - इस कार को इस महीने 6.02 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

Volkswagen Polo Comfortline MPI - इस कार को इस महीने 7.24 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

Volkswagen Polo Comfortline TSI - इस कार को इस महीने 7.74 लाख रुपये (MT)/8.76 लाख रुपये (AT) के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

Volkswagen Polo GT - इस कार को इस महीने 10.15 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

Volkswagen Polo Highline Plus - इस कार को इस महीने 8.77 लाख रुपये (MT)/9.99 लाख रुपये (AT) के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।


यह भी पढ़ें - इस नई इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग से पहले दिखी भारत में झलक, Tata Nexon EV को देगी टक्कर और देगी 480km ड्राइविंग रेंज

Volkswagen Vento Comfortline
- इस कार को इस महीने 9.29 लाख रुपये के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

Volkswagen Vento Highline - इस कार को इस महीने 9.99 लाख रुपये (MT)/11.29 लाख रुपये (AT) के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

Volkswagen Vento Highline Plus - इस कार को इस महीने 11.49 लाख रुपये (MT)/12.69 लाख रुपये (AT) के स्पेशल डिस्काउंट प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी उपलब्ध है।

Volkswagen Taigun - इस कार के MY2021 एडिशन पर इस महीने 50,000 रुपये तक के बेनिफिट्स उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें - Maruti Suzuki और Toyota ने मिलाया हाथ, Creta को टक्कर देने के लिए भारत में लॉन्च करेंगी नई मिड-साइज़ SUV गाड़ियां