
Volkswagen Polo Legend edition
अपने समय में प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में मशहूर होने वाली Volkswagen Polo का 12 सालों का लंबा सफर अब खत्म होने को है। ऐसे में जर्मन कंपनी Volkswagen ने इस कार को अंतिम विदाई देने से पहले इसके नए लीजेंड एडिशन (Legend Edition) को लॉन्च किया है। हालांकि अब तक इस कार को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला था, लेकिन इस नए लिमिटेड एडिशन को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए हैं, जो कि इसे ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी बनाते हैं।
इस नए लीजेंड एडिशन को कंपनी देश के151 डीलरशिप पर सीमित संख्या में ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। यानी कि पोलो हैचबैक के दीवानों के लिए ये आखिरी मौका होगा जब वो शानदार हैचबैक कार को खरीद सकेंगे। इसके अलावा सीमित संख्या में उपलब्ध होने के कारण कुछ लकी कस्टमर्स ही इसकी सवारी का लाभ उठा सकेंगे।
बहरहाल, साल 2010 में पेश किए जाने के बाद से इस हैचबैक कार को कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया, जिसके चलते समय के साथ इस कार की डिमांड कम होती गई और आखिर कार को डिस्कंटीन्यू करने का फैसला किया गया है। पावर और परफॉर्मेंस के मामले में Volkswagen Polo हमेशा से ही ग्राहकों के बीच लोकप्रिय रही है और इसके लीजेंड एडिशन में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि इसे रेगुलर मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं।
नई Volkswagen Polo लीजेंड एडिशन में क्या है ख़ास:
Volkswagen ने अब तक इस कार के 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। भारतीय बाजार में ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली सबसे मशहूर कारों में से एक रही है। ये नया लीजेंड एडिशन Polo GT TSI पर बेस्ड है, इसके फेंडर और पिछले हिस्से पर एक बैज भी दिया गया है। साइड बॉडी ग्रॉफिक्स, ब्लैक रूफ फॉयल, ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कंपनी ने इस कार में 1 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 108 BHP की दमदार पावर और 175 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। इस कार में सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। इस कार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, हिल-होल्ड एसिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Published on:
04 Apr 2022 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
