15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फॉक्सवेगन ने पेश की नई कार ‘आमियो’

यहां पढ़ें फॉक्सवेगन की नई कार आमियो की खासियत के बारे में

less than 1 minute read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Feb 03, 2016

Ameo

Ameo

नई दिल्ली। कॉम्पैक्ट सिडान सेगमेंट में फॉक्सवेगन ने नई कार 'आमियो' उतारी है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2016 शुरू होने से पहले मंगलवार को पेश किया गया। कार के लुक्स काफी हद तक पोलो और वेंटो से प्रेरित हैं। इसका लंबा बॉनेट और ब्लैकेन्ड आउट हेडलाइट्स इसे आकर्षक रूप देती हैं। कार के रियर पार्ट को थोड़ा छोटा रखा गया है।

कंपनी ने फिलहाल इस कार की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपए के आसपास होगी। यह कार 2016 की दूसरी छमाही में लॉन्च की जाएगी। इस कार का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, होंडा अमेज, टाटज्ञ जेस्ट, फोर्ड फिगो एस्पायर और ह्युंदै एक्सेंट से होगा।

यह हैं फीचर्स

पेट्रोल वेरिएंट

इंजन - 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, एमपीआई
मैक्सिमम पावर - 74 बीपीएच
मैक्सिमम टार्क - 110 एनएम

डीजल वेरिएंट

इंजन - 1.5 लीटर, 4 सिलेंडर टीडीआई
मैक्सिमम पावर - 89 बीपीएच
मैक्सिमम टार्क - 230 एनएम

की फीचर्स

डुअल एयरबैग्स
क्रूस कंट्रोल
रेन-सेंसिंग वाइपर
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
टच स्क्रीन मल्टीमीडिया म्यूजिक सिस्टम विद मिरर लिंक, आई-पॉड कनेक्टिविटी
ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
कूल्ड ग्लव बॉक्स
ऑटो डिमिंग आईआरवीएम
टेलिस्कोपिक स्टियरिंग व्हील
मल्टी फंक्शन 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील
एलॉय व्हील्स
रियर एसी वेंट्स

ये भी पढ़ें

image